Bhabiji Ghar Par Hain की अनिता भाभी ने अपने पति के हेटर्स को लगाई लताड़, कही ये बात

भाभी जी घर पर है (Bhabiji Ghar Par Hain)  एक्ट्रेस नेहा पेंडसे यानी अनिता भाभी इन दिनों सुर्खियों में छायी हुई हैं. अब उन्होंने अपने पति के हेटर्स को करारा जवाब दिया है.

दरअसल नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) ने 5 जनवरी 2020 को अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल ब्यास से शादी की. और उनके पति तलाकशुदा हैं. यह बात अनिता भाभी के फैंस को बर्दाश्त नहीं हो रही है.  हालांकि दोनों की शादी को एक साल हो गए लेकिन आज भी फैंस नेहा पेंडसे के पति को ट्रोल करते रहते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

 

ऐसे में नेहा पेंडसे ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दी हैं. रिपोर्ट के अनुसार नेहा पेंडसे यानी अनिता भाभी ने अपने पति के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मेरी वजह से लोग मेरे पति को नापसंद करने लगे हैं. लोगों को लगता है कि मैंने इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया, परिवार ने इस शादी के लिए हां कैसे बोल दी.

ये भी पढ़ें- मिलिंद सोमन ने पत्नी अंकिता को किस करते हुए शेयर की रोमांटिक Photo तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

 

उन्होंने आगे कहा लोग इतनी आजादी से अपनी जिंदगी के फैसले नहीं ले पाते. मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मुझे लेकर आज तक कोई विवाद नहीं हुआ है. शादी के बाद से मुझे नेगेटिव पब्लिसिटी मिल रही है. मुझे विवादों में रहने की आदत नहीं है.

इतना ही नहीं अनिता भाभी ने ट्रोलर्स के लिए ये भी कहा, लोगों को लगता है कि किसी फिट अदाकारा का पति मोटा कैसे हो सकता है, मैं ट्रोलर्स से जानना चाहती हूं कि क्या फिटनेस को शादी का मापदंड माना जा सकता है. इंसान फिट होना चाहिए भले ही उन्हें 2 पैसे की अक्ल न हो.

गुम है किसी के प्यार में: खतरे में आएगी पुलकित की जान तो साई उठाएगी ये कदम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

 

मिली जानकारी के अनुसार, नेहा पेंडसे ने कहा, लोगों की सोच घटिया है. ट्रोलिंग के बाद मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैंने कितना बड़ा कदम उठाया है. शादी की वजह से लोग मुझसे नफरत करने लगे हैं. लोग अपनी सोच में बदलाव ही नहीं लाना चाहते. सब यही सोचते हैं कि तलाकशुदा के साथ शादी कर ली तो समाज क्या सोचेगा. सोसाइटी की वजह से लोग फैसला नहीं ले पाते.

वर्कफ्रंट की बात करे तो नेहा टीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनिता भाभी का किरदार निभा रही हैं, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

‘अनीता भाभी’ को नहीं मिले इतने समय से पैसे, लाइफस्टाइल देख आप भी हो जाएंगे हैरान

&TV के पौपुलर सीरियल भाभीजी घर पर हैं (BhabhiJi Ghar Par Hain) की अनीता विभूती नारायण मिश्रा (Anita Vibhuti Narayan Mishra) यानी की सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. सौम्या टंडन के लुक्स की बात करें तो वे दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि कोई भी उन्हें देख उन्हें अपना दिल दे बैठे. सौम्या ने कई हिट सीरीयल्स में काम किया है और यहां तक की एंटरटेंमेंट की रात (Entertainment Ki Raat), डांस इंडिया डांस (Dance India Dance) जैसे रिएलिटी शो को होस्ट भी किया है.

ये भी पढ़ें- कुछ इस तरह रहा Neha Kakkar का इतने सालों का सफर, Photos देख उड़ जाएंगे होश

सौम्या टंडन (Saumya Tandon) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और एक्टिव रहने के साथ ही वे अपने फैंस को अपने से जुड़ी हर अप्डेट देती रहती हैं. वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अक्सर अपनी हॉट फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. सौम्या द्वारा फोटो शेयर करते ही उनके फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधने लगते हैं और लाइक्स (Likes) और कमेंट्स (Comments) की तो जैसे बरसात ही कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Home bound! #AtHome #QuarantinePositivity

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

एक्ट्रेस सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की फोटोज देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि उनका लाइफस्टाइल काफी लग्जूरियस (Luxurious) है और उन्हें लग्जरी लाइफस्टाइल (Luxury Lifestyle) जीना काफी पसंद है लेकिन हाल ही में सौम्या टंडन द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होनें काफी बड़ा खुलासा किया है. सौम्या टंडन ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काफी समय से उनके काम के पैसे नही मिले हैं और उनकी पेमेंट्स अटकी हुई है.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा की को-एक्ट्रेस ने बिकिनी पहन जीता फैंस का दिल, इंस्टाग्राम पर शेयर की ऐसी Photo

 

View this post on Instagram

 

Mango Mood! #QuarantinePositivity

A post shared by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on

ऐसे में उन्हें अपनी सैलरी मिलने का काफी इंतजार है क्योंकि जैसा कि हमने आपको बताया कि वे लग्जरी लाइफस्टाइल जीने की काफी शौकीन हैं तो ऐसे में उन्हें अपनी सैलरी मिलने का इंतजार तो होगा ही.

ये भी पढ़ें- क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने शेयर की दोनों की Semi Nude Photo, कैप्शन में लिखी ऐसी बात

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें