Bhabhi Ji Ghar Pr Hai : क्या शो से ब्रेक लेंगी भाभी जी, शुभांगी अत्रे ने बताई वजह

भाभी जी घर पर है कई सालों से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है ये शो कॉमेडी शो में से एक सबसे पॉपुलर शो है जिसकी लोकप्रियता बहुत है. इस शो की शुरुआत साल 2015 में हुई है तब से लेकर आजतक ये दर्शकों को हंसाने का काम कर रहा है. छोटे पर्दे से शुरु हुआ ये शो धीरे-धीरे बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो बन गया. शो की टीआरपी भी काफी अच्छी रेटिंग है, लेकिन अब इसे लेकर खबर है कि लीड रोल में नजर आने वाली शुभांगी अत्रे शो से ब्रेक लेने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangifan21)

आपको बता दें, कि कॉमेडी शो में की शुरुआत में अंगूरी भाभी की भूमिका में शिल्पा शिंदे थीं हालांकि मेकर्स से अनबन के चलते उन्होंने शो को छोड़ दिया था. बाद में इस किरदार को शुभांगी अत्रे ने निभाया और उन्होंने भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.

क्या है शो की कहानी

बता दे, कि ये शो दो पडोसियों पर बना है जिसमें एक तिवारी और एक विभूति है. जो एक दूसरे की पत्नी अंगूरी और अनीता को पसंद किया करते है. शुभांगी अत्रे ने भाभी की भूमिका निभाई है जिसने हर दिल अपनी जगह बनाई है. अपने खूबसूरत लुक और बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं. लेकिन खबरें हैं कि एक्ट्रेस शुभांगी ने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shubhangi Atre (@shubhangifan21)

क्यो ले रही है शुभांगी ब्रेक

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ”शुभांगी जल्द ही शो से ब्रेक लेंगी हालांकि ये ब्रेक ज्यादा लंबा नहीं होगा और वह जल्द ही सेट पर वापस आएंगी, वह एक महीने के बाद शो में कमबैक कर सकती हगै. दरअसल एक्ट्रेस अपनी बेटी को यूएस में शिफ्ट कराने जा रही हैं. शुभांगी ने एपिसोड के अपने हिस्से की शूटिंग कर ली है और इससे पहले कि किसी को पता चलेवह सेट पर वापस भी आ जाएंगी.

‘पंड्या स्टोर’ की अनीता बनी दुल्हन, जाने कौन है दूल्हा

टीवी की मशहूर सीरियल पांड्या स्टोर की अनीता शादी के बंधन में बंध गई है. अनीता यानी सृष्टि महेश्वरी ने लाल जोड़े में सात फेरे लिए हैं. सृष्टि ने करण वैद्य संग सात फेरे लिए हैं. इस शादी में सृष्टि के साथ साथ उनके परिवार वाले भी शामिल थें.

बता दें कि सृष्टि ने जिस लड़के से शादी किया है वह लड़का पेशे से इंजीनियर है. करण औऱ सृष्टि की शादी जयपूर में हुई है. सोशल मीडिया के जरिए उनकी शादी की खबर मिली जिसे देखने के बाद से लोगों ने खूब सारा प्यार और आशीर्वाद दिया है.

सृष्टि शादी के वक्त लाल रंग के खास जोड़े में नजर आई जिसपर गोल्डन रंग का वर्क किया गया था. इस जोड़े में एक्ट्रेस का लुक काबिले तारीफ है. लोग इनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं. फूलों की चादर के साथ पांड्या स्टोर की अनीता ने एंट्री किया . फोटो में एक्ट्रेस की सादगी देखने लायक थी.

अनीता की इस फोटो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खूब खींचा, वहीं सृष्टि महेश्वरी के पति करण वैद्य वरमाला के समय घूटनों पर बैठ गए. वह अपने पति को हंसते हुए जयमाला पहनाती नजर आईं. शेयर किए गए फोटो में सृष्टि महेश्वरी और करण वैद्य एक- दूसरे की आंखों में देखते नजर आएं.

सृष्टि महेश्वरी और करण वैद्य एक -दूसरे के साथ खोए हुए नजर आएं. जिसे देखकर लोगों ने खूब सारा प्यार दिया है.

जानें क्यों हैं टीवी क्वीन एकता कपूर का ये बर्थडे स्पेशल

टीवी सीरियल क्वीन के नाम से पचाने जाने वाली निर्माता एकता कपूर आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रही है. एकता  7 जून 1975 को मुंबई में जन्मी थी. इस साल एकता बर्थ डे बेहद खास है, वजह है उनके घर आया नन्हा मेहमान हैं. बता दे की एकता कपूर हाल ही में सेरोगेसी के जरिए मां बनी है. अपनी पूरी जिंदगी अपनी शर्तों पर अपने हिसाब से रहने वाली एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की है. लेकिन मां बनने का सपना उन्होंने आखिरकार पूरा कर लिया है. एकता कपूर के बर्थडे पर टीवी इंडस्ट्री उन्हें विश करना शुरू कर चुकी है.  एकता के कैरियर की बात करें तो उन्होंने 23 साल पहले ‘मानो या ना मानो’ सीरियल से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद ‘हम पांच’, ‘कोशिश – एक आशा’ और ‘कसम’ जैसे कई सीरियल आई. इन सीरियल ने एकता को टेलीविजन की दुनिया में पहचान दिला दी थी. हालांकि एकता को उस वक्त का इंतजार था जब वह सीरियल की दुनिया में क्रांति ला दें. वह वक्त आया भी, जिसने एकता कपूर को सीरियल की दुनिया की क्वीन बना दिया.

 

View this post on Instagram

 

New haircut!!!!! Laquuuuu❤️

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

 

View this post on Instagram

 

This is US! @shobha9168 @tusshark89 missing from d pic!

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

फैंस और दोस्तों ने किया विश

सोशल मीडिया पर ढेरों फैंस उनको विश करने में लगे हैं तो एकता के करीबी लोग स्पेशल पोस्ट डालकर उनको विश कर रहें हैं.

 

View this post on Instagram

 

Poutathon with the. Skinny bestie

A post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on

स्मृति ईरानी का स्पेशल बर्थ डे विश

महिला एवं बाल विकास मंत्री और बेहद खास दोस्त स्मृति ईरानी ने उन्हें विश करते हुए लिखा है,- ‘तुमने हमेशा अपनी मुस्कुराहट के साथ हमारे जीवन को उज्ज्वल बनाया है. तुम्हारा साथ हमें मजबूत रखता हैं, फिर चाहे कोई भी लड़ाई क्यों न हो. तुम्हें हमेशा से विश्वास रहा है कि वक्त हर घाव ठीक कर देता है और समय ही न्याय करने में मदद करता है. भगवान हमेशा आपके साथ रहा है. हमारी ईरानी परिवार में आपको बयां करने के कई तरीके हैं लेकिन शब्द इसके लिए काफी नहीं है. हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार मौसी’.

अनिता हसनंदानी ने किया एकता को विश

अनिता हसनंदानी ने भी लिखा है, ‘मम्मी एकता आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, ये साल थोड़ा ज्यादा स्पेशल है. क्योंकि इस साल तुम ज्यादा जिम्मेदार, ज्यादा खुश और ज्यादा फोकस हो अपने काम के लिए. और हमेशा की तरह ज्यादा सेक्सी. रवि तुम्हें अपनी मां के रुप में पाकर वाकई बेहद लकी है और मैं लकी हूं तुम जैसा दोस्त पाकर. एक बार फिर जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें