‘भाभी जी घर पर हैं ‘ फेम ‘नेहा पेंडसे’ को रिप्लेस करेंगी टीवी की ये हसीना

एंड टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदारों ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस शो के सभी किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. कुछ दिनों पहले शो को लेकर ये खबर आई थी की शो की अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे शो को अलविदा कहने वाली है ,क्योंकि निर्माताओं के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2022 में खत्म होने वाला है ,तभी से शो के लिए नई अनीता भाभी के ऑडिशंस शुरू हो गए थे. इन्हीं ख़बरों के बीच राहत भरी खबर ये आई है कि शो के लिए नई अनीता भाभी मिल चुकी हैं.

नेहा पेंडसे के बाद अब एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव गोरी मेम बनकर तिवारी जी का दिल धड़काएंगी. विदिशा शो में विभूति नारायण यानी आसिफ शेख की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. विदिशा इससे पहले ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘मेरी गुड़िया’, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं. हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा विदिशा ने तेलुगू और दक्षिण सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Nehha Pendse (@nehhapendse)

बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार सबसे पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अदा किया था. लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. उनके जाने के बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ‘अनीता भाभी’ की भूमिका अदा करती नजर आई थीं.
अनीता भाभी के अलावा शो में अंगूरी भाभी के किरदार को भी रिप्लेस किया जा चुका है. शुरुआत में शिल्पा शिंदे यानी अंगूरी भाभी को शुभांगी आत्रे ने रिप्लेस किया था.

Bhabhiji Ghar Par Hain: क्या अंगूरी भाभी मां बनने वाली हैं, देखें Video

छोटे पर्दे का मशहूर कौमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai)  के नए नए प्रोमो इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए है. जी हां हाल ही में शो से जुड़े एक प्रोमो को शेयर किया गया है, तो आइए बताते हैं, इस नए प्रोमो के बारे में.

सोशल मीडिया पर ‘भाभीजी घर पर हैं’  से जुड़ा एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. शो के प्रोमो के अनुसार अंगूरी भाभी बच्चे का प्लानिंग करती हई नजर आ रही हैं. जी हां, सही समझा आपने, अंगूरी भाभी के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘Naagin 5’ के सेट पर आखिरी दिन इन एक्टर्स ने की खूब मस्ती, देखें Photos

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अंगूरी भाभी किचन में सब्जी काटते हुए अपने ख्यालों में डूबी हुई हैं और गाना गा रही हैं ‘तुम ऑफिस मत जाना आज होंगे हमरे ललना, जरा दाई को बुला लेना..

इसके बाद विभूति नारायण मिश्रा आते हैं और कहते हैं, यह सब आप क्या जच्चा बच्चा वाले गाना गा रही हैं. आप कोई रोमांटिक सा गाना गाइए, इस बात पर अंगूरी भाभी कहती हैं,  नहीं-नहीं, मेरा तो ये ही गाना गाने का मन कर रहा है. हम इस साल बच्चा का प्लान जो कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘लक्ष्मी बम’ की इस एक्ट्रेस ने बिकनी में दिखाया अपना हौट अंदाज, देखें Photos

तो फिर मिश्रा जी कहते हैं, भाभी जी माहौल देखिए कहां आप बच्चा प्लान कर रही हैं. तो वहीं अंगूरी भाभी कहती हैं, नहीं ऐसे टालते-टालते कितना टाइम हो गया है. हमने फैसला कर लिया है कि हमारे घर में जच्चा बच्चा खेलेगा. हम लड्डू के भइयां को बाबा पउआ नाथ के पास भेजने वाले हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें