फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. जी हां, गन्ने के खेत में कराये गए एक फोटो शूट के चलते उनका मजाक बनाया जा रहा है. अनन्या पाण्डेय द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस फोटो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स किये जा रहें हैं. इसके पहले भी अनन्या पाण्डेय को स्टार परिवार से जुड़े होने के चलते नेपिटिज्म का ताना झेलना पड़ा था.

क्या है फोटो में…

अनन्या नें जो फोटो शेयर की है उसमें वह गन्ने के खेत बीच में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. अपने सोशल मीडिया के पेज पर शेयर किये गए इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है पलट #DDLJmoment..  अनन्या की ये फोटो न सिर्फ तेजी से वायरल हुई है बल्कि इस पर यूजर ने कमेंट्स के साथ कई मीम भी बना दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

फैंस ने किए ऐसे कमेंट…

आकाश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा है की “तेरे पलटने में भी स्ट्रगल दिख रहा है.”

रोमिंग लायन नाम के यूजर नें लिखा  “कितना स्ट्रगल करना पडता हें एक स्टार किड को यह पोज देने के लिये. गाड़ी से उतर कर कड़ी धूप में कच्ची सड़क से खेत तक पहुंचना, फिर पसीने को पोछते हुए प्यासे गले से पीछे मुड़ कर देख कर कुछ 20-30 रिटेक के बाद सही पोज देना.” एक ने तो निगेटिव कमेंट करते हुए लिखा- “खाना खाया करो, पैर मे पोलियो हो गया है.”

एक दूसरे यूजर ने ट्रोल किया और लिखा “ये दीपिका की टांग लगा कर क्यों घूम रही हो.”

अभिषेक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है की कौनसा माल फूका है तुमने…..सिद्धांत भी आ रहा है…. Caption killed …..DDLJ seen…

आदित्य विशेन नाम के यूजर ने कमैंट्स किया है की कॉफी विद करण शो में न पहुंच पाने वाले एक साधारण पिता की मेहनकश लड़की भरी धूप में लाचार , अकेले , खेतों में अपने संघर्ष से सफलता की दास्तान लिखती हुई.

कई बार हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार…

अनन्या इधर कुछ दिनों से ट्रोलर्स के ज्यादा निशाने पर हैं. इसका एक कारण यह भी है की उन्होंने अपने नेपोटिज्म से परेशान होकर खुलकर कहा था कि “स्टार किड्स की भी अपनी स्ट्रगल होती है. मेरे पापा ने कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में काम नहीं किया वह कभी भी कॉफी विद करण में नहीं गए. मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी.” हालांकि, इसके बाद अनन्या के समर्थन में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां से इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं. बस इस इंटरव्यू के बाद से अनन्या को लगतार ट्रोल के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

बता दें कि अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के अलावा ‘पति,पत्नी और वो’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आ चुकी हैं. उनकी यह फिल्म 86 करोड़ से अधिक कमाकर बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. वह जल्द ही फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती हुईं नजर आने वाली हैं.

अनन्या पांडे का हौट अंदाज, देखें फोटोज

“स्टूडेंट औफ द ईयर – 2” से धमाकेदार डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनन्या पांडे अपनी पहली फिल्म के बाद नये अंदाज में नजर आ रही हैं. हमेशा क्यूट लुक में नजर आने  वाली अनन्या अब हौट और बौल्ड अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. उनके फैंस इस नये अंदाज को काफी पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

self-(dot)ing 🖤😉

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे की फैन फौलोविंग

सोशल मीडिया में अनन्या की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलीयन  फौलोवर्स हैं. फैंस के लिए वो काफी फोटोज शेयर करती हैं. इन फोटोज में फ्रेंडस के साथ पोज देती तो कभी सेल्फी लेती अनन्या काफी हौट लग  रही है. हाल ही में उन्होंने अपना एक फेस वौश का एड शेयर किया जिसमें वो बेहद पसंद की जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

देख ज़रा पीछे मुड़के 😜 #TheJawaaniSong out now!!! ❤️ (Link in my bio)

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

एक्टिंग से मचाया धमाल

बौलीवुड में भले ही “स्टूडेंट औफ द ईयर – 2” उतना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अनन्या ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. फिर चाहे टाइगर के साथ उनकी कैमिस्ट्री हो या डायलोग डिलीवरी दर्शकों ने उनकी काफी सरहना की.

किंग खान की बेटी की बेस्ट फ्रेंड

बौलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का 22 मई को बर्थडे था. इस मोके पर अनन्या पांडे ने सुहाना को बेहद ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया. अनन्या ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के साथ की बचपन की एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर नजर आ रही हैं. तीनों ने हाथ में बंदूक ली ही हुई है. तस्वीर में तीनों ही बेहद क्यूट दिख रही हैं.

स्टूडेंट से लेकर स्टूडेंट औफ द ईयर तक…

29 मार्च 1999 को मुंबई में जन्मी अनन्या पांडे मशहूर एक्टर और कौमेडियन चंकी पांडे की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग “धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल” से की इसके बाद उन्होंने “University of Southern California” से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. अनन्या पांडे सुर्खियों में तब आई जब करण जौहर ने उनको  “स्टूडेंट औफ द ईयर – 2” में लेने का फैसला किया.

 

View this post on Instagram

 

all the single ladies put ya hands up 👯‍♀️ (even tho my hands are down in this lol)

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें