बैकलेस ड्रेस में शनाया कपूर ने ढाया कहर, फोटोज देख फैंस हुए दीवाने

एक्ट्रेस शनाया कपूर भले ही फिल्मों में अभी तक डब्यू न कर पाई हो लेकिन उनकी हर एक अदा पर फैंस फिदा है. शनाया भी अपने ग्लैमर के चलते मीडिया की लाइमलाइट में बनीं रहती हैं. शनाया की फोटोज सोशल मीडा पर कहर ढाती है. हाल ही में शनाया की कुछ बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस उनकी फोटोज देख कमेंट्स करते रूक नहीं रहे है.


आपको बता दें कि शनाया इन दिनों अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए इटली पहुंची है. जहां वे एक से बढ़कर एक फोटोज शेयर कर रहे है, शनाया इटली में बैकलेस गाउन में नजर आई है. एक्ट्रेस यहां बालों को लहराते हुए नजर आ रही है. शनाया की खूबसूरती में यहां चारचांद लग गए है.

शनाया बैकलैस गाउन में अपनी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही है. शनाया कपूर के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड सुहाना खान और अनन्या पांडे भी नजर आईं. तीनों ने एक साथ स्माइल पास करते हुए प्यारा पोज दिया. शनाया कपूर और सुहाना खान ने एक साथ फोटो क्लिक करवाई. दोनों एक्ट्रेस ने गाउन पहनकर अपना कर्वी फिगर दिखाया है.


बताते चले कि शनाया कपूर इटली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए गई हैं. शनाया कपूर ने मौका मिलते ही फोटोशूट कराया है. शनाया कपूर का अभी एक्टिंग डेब्यू होना बाकी है. शनाया कपूर के पास साउथ की फिल्म है जिसमें वह सुपरस्टार मोहनलाल के साथ  एक्टिंग करती नजर आएंगी.

अनन्या पांडे से हुई अनन्या रॉय कपूर! Dating की तस्वीरें हुई वायरल

इन दिनों अनन्या पांडे सुर्खियों में है और इन दिनों अपनी छुट्टियां लिस्बन में मना रही है लेकिन अनन्या यहां अकेली नहीं पहुंची है बल्कि वह एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ पहुंची है यहां तक कि उनकी कुछ रोमांटिक फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें अनन्या, आदित्य से गले मिल रही है इनकी तस्वीरों को देखकर इनके अफेयर की खबर तेजी से वायरल हो रही है. उनके रोमांटिक पोज लोगों को खूब पसंद आ रहे है. इतना ही नहीं, अनन्या पांडे का सोशल मीडिया पर नाम भी बदल चुका है पांडे से , कपूर हो गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

आपको बता दें, कि अगर कोई अनन्या पांडे को सर्च करेगा तो विकिपीडिया पर उन्हें ‘अनन्या रॉय कपूर’ के नाम से दिखाएगा. यह उनकी तस्वीरों के इंटरनेट पर छा जाने के ठीक बाद हुआ. ये बॉलीवुड का नया कपल है जो कि इंटरनेट की दुनिया में छा रहे है. इतना ही नहीं, इनकी ये तस्वीरें सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने ली है. जिसके साथ ही फोटो कुछ ऐसे कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘ब्रांड न्यू कपल अलर्ट, आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे ने लिस्बन में एक साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताया. पुर्तगाल में फैंस के साथ पोज़ देते हुए प्यारी मुस्कान के साथ उनकी केमिस्ट्री को सभी पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

इन तस्वीरों ने आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे की डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है. नेटिज़न्स ने तस्वीरों पर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं. उनमें से एक ने लिखा, ‘आदी, तुम श्रद्धा की जगह किसी को नहीं दे सकते।.’ दूसरे ने कहा, ‘आदित्य से और भी उम्मीद थी.’ तीसरे ने कहा, ‘अब हर किसी को हमेशा की तरह आदित्य के लिए बुरा लगेगा. क्या आप नहीं देख सकते कि वह एक मेच्योर आदमी है और वह अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट कर रहा है. आप लोगों को आदित्य के लिए दुखी होने की जरूरत नहीं है. वह मेच्योर हैं.’ एक ने अनन्या के लिए कहा, ‘वह बहुत लकी है.

 

अन्नया पांडे की लंबी हाइट को लेकर बना मजाक, यूजर्स ने कहा- बुर्ज खलीफा

चंकी पांडे की बेटी अन्नया पांडे हाल ही में फइल्म लाइगर में नजर आई थीं, जहां लोगों ने उन्हें खूब प्यार दिया था, बता दें कि अन्या पांडे अक्सर अपनी लुक्स और बातों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

इसी बीच अन्नया पांडे का एक लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में अन्नया पांडे एकदम से अलग लुक में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अन्नया पांडे को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

अन्नया पांडे मुंबई में आयोजित एक इवेंट में पहुंची थी, जहां पर वह ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही थी, लेकिन लोगों का ध्यान उनके ड्रेस से ज्यादा उनकी लंबाई पर गया जैसे ही लोगों की नजर अन्नया की लंबाई पर पड़ी लोगों ने उनका मजाक बनाने का मौका नहीं छोड़ा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अन्नया ने हील्स पहनी हुई थी इस वजह से ज्यादा लंबी लग रही थीं, उनकी इस हाइट को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.

एक यूजर्स ने लिखा कि हील्स पहनकर बहुत ज्यादा स्ट्रगल कर रही है तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि हील्स पहनकर जोकर लग रही है. इसके अलावा एक यूजर ने उन्हें बुर्ज खलीफा बता दिया, ऐसे ही अन्नया को बहुत सारे कमेंट आएं हैं.

खबर है कि अन्या जल्द ही ड्रीम गर्ल फिल्म में नजर आने वाली हैं.

Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

सिनेमाघर बंद है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की बल्ले बल्ले है. नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन (Amazon), एम एक्स प्लेयर (MX Player), इरोज नाउ (Eros Now), हॉटस्टार डिजनी (Hotstar Disney) सहित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का दावा है कि पिछले 5 महीने के अंदर उनके दर्शकों की संख्या 40 लाख बढ़ गई है. इतना ही नहीं, अब इन्हें विज्ञापन भी मिलने लगे हैं. तो वहीं अब दर्शकों की सिनेमा देखने की भूख को भुनाने के लिए तरह-तरह की पैतरे बाजी भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

‘जी स्टूडियो’ (Zee Studio) का पहले से ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (Zee 5) है. मगर अब ‘जी स्टूडियो’ ने एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी प्लैक्स’ (Zee Plex) शुरू किया है. ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी प्लैक्स’’ के लिए किसी को भी ‘‘जी प्लैक्स’’ का वार्षिक ग्राहक बनने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि इस ओटीटी प्लेटफार्म पर हर इंसान को हर बार प्रति फिल्म शुल्क चुकाना पड़ेगा. इतना ही नहीं इस ओटीटी प्लेटफार्म से फिल्म को डाउनलोड भी नही कर सकते. इसी वजह से अब दो अक्टूबर को ‘‘जी प्लैक्स’’ पर आने वाली पहली मौलिक फिल्म ‘‘खाली पीली’’ (Khaali Peeli) देखने के लिए हर इंसान को 299 रूपए चुकाने होंगे.

अली अब्बास जफर और ‘जी स्टूडियो’ द्वारा निर्मित तथा मकबूल खान निर्देशित इस मसाला फिल्म में ईषान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की जोड़ी है. इस बात से अभी से दर्शकों के बीच रोष बढ़ता जा रहा है. दर्शकों का मानना है कि सिनेमाघर बंद होने का अनुचित फायदा उठाते हुए ‘‘जी प्लैक्स’’ जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों को ठगने का काम कर रहे हैं. क्योंकि पीवीआर जैसे मल्टीप्लैक्स में भी एक फिल्म को देखने के लिए दर्शक को इतनी बड़ी रकम कभी नहीं चुकानी पड़ी. यहां तक कि सुबह के शो में तो कई मल्टीप्लैक्स की टिकटें महज पचास या सौ रूपए ही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि ईषान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जैसे नए कलाकारों की फिल्म देखने के लिए वह 299 रूपए क्यों चुकाए.

फिल्म‘‘खाली पीली’’ की कहानी एक चोर, जो कि अब टैक्सी ड्राइवर बन चुका है और एक वेश्या के बीच की प्रेम कहानी है.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

‘‘जी प्लैक्स’’ द्वारा इतनी बड़ी रकम लिए जाने की घोषणा से लोगों के बीच नाराजगी की वजह यही है कि यह ओटीटी प्लेटफार्म तो मल्टीप्लैक्स से भी अधिक पैसे वसूल रहा है. हमें याद रखना होगा कि अभी भी ‘एम एक्स प्लेअर’ जैसे कुछ ओटीटी प्लेटफार्म मुफ्त में फिल्में व वेब सीरीज देखने का अवसर दे रहे हैं. ‘एम एक्स प्लेअर’ पर भी ‘आइ एम नाॅट ब्लाइंड’ जैसी मौलिक फिल्में व ‘‘आश्रम’’ जैसी वेब सीरीज प्रसारित हो रही हैं. इतना ही नही ओटीटीे प्लेटफार्म ‘‘सिनेमा प्रिन्योर’’ भी प्रति फिल्म सिर्फ निन्यानबे रूपए ही ले रहा है.

‘‘जी स्टूडियो’’ के पदचिन्हो पर चलते हुए अब कई बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस भी अपना अपना ओटीटी प्लेटफार्म शुरू करने जा रहे हैं और यह सभी अपने प्रोडक्शन की फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘‘जी प्लैक्स’’ की ही तरह शुल्क वसूलते हुए लोगों को दिखाने वाले हैं. ‘‘यश राज फिल्मस’’आगामी 27 सितंबर को यशराज चोपड़ा के जन्मदिन पर इसकी घोषणा करने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले इस एक्ट्रेस के दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुईं Photos

खैर, ‘जी प्लैक्स’ पर ‘‘खाली पीली’’ को 299 रूपए देकर कितने दर्शक देखते हैं, उसी पर इस तरह के ओटीटी प्लेटफार्म का भविष्य निर्भर करेगा.

अनन्या पांडे ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ शेयर किया हॉट फोटोशूट, देख कर उड़े फैंस के होश

‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ (Student Of The Year 2) से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) बहुत ही जल्द सबकी फेवरेट बन गई हैं. अनन्या दिखने में काफी सुंदर हैं और वे अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करती रहती हैं. अनन्या के फैंस भी उनकी हर फोटो और हर वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

what I stand for is what I stand on 🌍💚🌊🌱🌞🐻 #HappyEarthDay #EarthDayEveryday

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम ने डिलीट की इस बिग बौस एक्स कंटेस्टेंट की न्यूड फोटो, नए पोस्ट में लिखा ऐसा कैप्शन

हाल ही में अनन्या पांडे (Ananya Pandey) ने अपनी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ कुछ हॉट फोटोज अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Official Instagram Account) पर शेयर की है जिसमें वे दोनों कयामत ढ़ा रही हैं. अनन्या और उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया ने इन फोटोज में काफी स्टाइलिश पोज़ दिए हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज पर फैंस के लगभग 17 लाख लाइक्स आ चुके हैं जो इस बात का सबूत देते हैं कि वे अपनी हर फोटो से फैंस का दिल जीत सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

We’ll be best friends forever… because you already know too much 😝 #Throwback #ShaniCake #Soulmate

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने इस गाने पर डांस कर जीता फैंस का दिल, देखें Video

अनन्या ने अपनी इस फोटोज के कैप्शन में लिखा है कि,- “We’ll be best friends forever… because you already know too much. #Throwback #ShaniCake #Soulmate”. अनन्या के इस कैप्शन का मतलब है कि “हम हमेशा एक दूसरे के अच्छे दोस्त रहेंगे क्योकि तुम मेरे बारे में काफी कुछ जान चुकी हो.” अनन्या के कैप्शन में ये #throwback से साफ पता चल रहा है कि ये फोटोज पुरानी हैं और शायद वे अपनी बेस्ट फ्रेंड को मिस भी कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

i spend 500% of my life exaggerating 🤦🏻‍♀️

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday) on

अनन्या ने अब तक 3 फिल्मों में काम किया है जिसमें ‘स्टूडेंट औफ द ईयर 2’ (Student Of The Year 2), ‘पति पत्नी और वो’ (Pati Patni Aur Woh), और ‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) जैसी फिल्में शामिल हैं. भले ही अनन्या पांडे (Ananya Pandey) एक्टर चन्की पांडे (Chunky Pandey) की बेटी हैं लेकिन बहुत ही जल्द उन्होनें खुद की अच्छी फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और इस बात का अंदाजा हम उनके इंस्टाग्राम फौलोवर्स देख कर ही लगा सकते हैं. अनन्या के इंस्टाग्राम पर 12 मिलियल से भी ज्यादा फौलोवर्स हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कुमकुम भाग्य’ में दिखाई देगी ये हॉट एक्ट्रेस, Splitsvilla से शुरू किया था करियर

फिर ट्रोलिंग की शिकार हुईं अनन्या पांडे, गन्ने के खेत में पहुंचीं तो ऐसे बना मजाक

धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली एक्टर चंकी पाण्डेय की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. जी हां, गन्ने के खेत में कराये गए एक फोटो शूट के चलते उनका मजाक बनाया जा रहा है. अनन्या पाण्डेय द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए इस फोटो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट्स किये जा रहें हैं. इसके पहले भी अनन्या पाण्डेय को स्टार परिवार से जुड़े होने के चलते नेपिटिज्म का ताना झेलना पड़ा था.

क्या है फोटो में…

अनन्या नें जो फोटो शेयर की है उसमें वह गन्ने के खेत बीच में खड़ी होकर पोज दे रही हैं. अपने सोशल मीडिया के पेज पर शेयर किये गए इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है पलट #DDLJmoment..  अनन्या की ये फोटो न सिर्फ तेजी से वायरल हुई है बल्कि इस पर यूजर ने कमेंट्स के साथ कई मीम भी बना दिए हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने शेयर की साड़ी में Photo लेकिन फैंस ने कर दिया ट्रोल

फैंस ने किए ऐसे कमेंट…

आकाश अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा है की “तेरे पलटने में भी स्ट्रगल दिख रहा है.”

रोमिंग लायन नाम के यूजर नें लिखा  “कितना स्ट्रगल करना पडता हें एक स्टार किड को यह पोज देने के लिये. गाड़ी से उतर कर कड़ी धूप में कच्ची सड़क से खेत तक पहुंचना, फिर पसीने को पोछते हुए प्यासे गले से पीछे मुड़ कर देख कर कुछ 20-30 रिटेक के बाद सही पोज देना.” एक ने तो निगेटिव कमेंट करते हुए लिखा- “खाना खाया करो, पैर मे पोलियो हो गया है.”

एक दूसरे यूजर ने ट्रोल किया और लिखा “ये दीपिका की टांग लगा कर क्यों घूम रही हो.”

अभिषेक मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है की कौनसा माल फूका है तुमने…..सिद्धांत भी आ रहा है…. Caption killed …..DDLJ seen…

आदित्य विशेन नाम के यूजर ने कमैंट्स किया है की कॉफी विद करण शो में न पहुंच पाने वाले एक साधारण पिता की मेहनकश लड़की भरी धूप में लाचार , अकेले , खेतों में अपने संघर्ष से सफलता की दास्तान लिखती हुई.

कई बार हो चुकी हैं ट्रोलिंग का शिकार…

अनन्या इधर कुछ दिनों से ट्रोलर्स के ज्यादा निशाने पर हैं. इसका एक कारण यह भी है की उन्होंने अपने नेपोटिज्म से परेशान होकर खुलकर कहा था कि “स्टार किड्स की भी अपनी स्ट्रगल होती है. मेरे पापा ने कभी धर्मा प्रोडक्शन की फिल्मों में काम नहीं किया वह कभी भी कॉफी विद करण में नहीं गए. मैं हमेशा से ही एक्टर बनना चाहती थी.” हालांकि, इसके बाद अनन्या के समर्थन में अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा था कि जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां से इनके स्ट्रगल शुरू होते हैं. बस इस इंटरव्यू के बाद से अनन्या को लगतार ट्रोल के कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज की नौटंकी से तंग आए सलमान, घर में जाकर ऐसे लगाई क्लास

बता दें कि अनन्या ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के अलावा ‘पति,पत्नी और वो’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आ चुकी हैं. उनकी यह फिल्म 86 करोड़ से अधिक कमाकर बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई थी. वह जल्द ही फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में वह ईशान खट्टर के साथ रोमांस करती हुईं नजर आने वाली हैं.

अनन्या पांडे का हौट अंदाज, देखें फोटोज

“स्टूडेंट औफ द ईयर – 2” से धमाकेदार डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अनन्या पांडे अपनी पहली फिल्म के बाद नये अंदाज में नजर आ रही हैं. हमेशा क्यूट लुक में नजर आने  वाली अनन्या अब हौट और बौल्ड अंदाज में सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. उनके फैंस इस नये अंदाज को काफी पसंद कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

self-(dot)ing 🖤😉

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

अनन्या पांडे की फैन फौलोविंग

सोशल मीडिया में अनन्या की फैन फौलोविंग देखते ही बनती है अकेले इंस्टाग्राम पर उनके 2.9 मिलीयन  फौलोवर्स हैं. फैंस के लिए वो काफी फोटोज शेयर करती हैं. इन फोटोज में फ्रेंडस के साथ पोज देती तो कभी सेल्फी लेती अनन्या काफी हौट लग  रही है. हाल ही में उन्होंने अपना एक फेस वौश का एड शेयर किया जिसमें वो बेहद पसंद की जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

देख ज़रा पीछे मुड़के 😜 #TheJawaaniSong out now!!! ❤️ (Link in my bio)

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

एक्टिंग से मचाया धमाल

बौलीवुड में भले ही “स्टूडेंट औफ द ईयर – 2” उतना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन अनन्या ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है. फिर चाहे टाइगर के साथ उनकी कैमिस्ट्री हो या डायलोग डिलीवरी दर्शकों ने उनकी काफी सरहना की.

किंग खान की बेटी की बेस्ट फ्रेंड

बौलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का 22 मई को बर्थडे था. इस मोके पर अनन्या पांडे ने सुहाना को बेहद ही स्पेशल तरीके से बर्थडे विश किया. अनन्या ने इंस्टाग्राम पर सुहाना के साथ की बचपन की एक क्यूट सी फोटो शेयर की थी. उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उसमें सुहाना खान, अनन्या पांडे और शनाया कपूर नजर आ रही हैं. तीनों ने हाथ में बंदूक ली ही हुई है. तस्वीर में तीनों ही बेहद क्यूट दिख रही हैं.

स्टूडेंट से लेकर स्टूडेंट औफ द ईयर तक…

29 मार्च 1999 को मुंबई में जन्मी अनन्या पांडे मशहूर एक्टर और कौमेडियन चंकी पांडे की बेटी हैं. उन्होंने अपनी स्कूलिंग “धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल” से की इसके बाद उन्होंने “University of Southern California” से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया. अनन्या पांडे सुर्खियों में तब आई जब करण जौहर ने उनको  “स्टूडेंट औफ द ईयर – 2” में लेने का फैसला किया.

 

View this post on Instagram

 

all the single ladies put ya hands up 👯‍♀️ (even tho my hands are down in this lol)

A post shared by Ananya 👩🏻‍🎓💫 (@ananyapanday) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें