Balika Vadhu 2: आनंदी और जिगर की होगी शादी तो आनंद करेगा ये काम

कलर्स टीवी का सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. खबरों के अनुसार जल्द ही  बालिका वधू 2 में लीप आने वाला है. जिससे शो में नई एंट्री होगी और कहानी और भी दिलचस्प होगी.

शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया आनंदी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आएगा. जिससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: काव्या ने पारितोष के भरे कान, क्या टूटेगा किंजल के साथ रिश्ता

 

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि आनंदी काफी खुश होगी लेकिन जैसे ही आनंदी और जिगर की शादी का ऐलान किया जाएगा उसकी खुशियों बिखर जाएंगी.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

 

आनंदी जिगर के साथ अपनी शादी की खबर सुनकर परेशान हो जाएगी. वह जिगर के साथ शादी नहीं करना चाहती है क्योंकि उसे जिगर बिल्कुल पसंद नहीं है.

 

शो में दिखाया जाएगा कि भले ही आनंदी की शादी जिगर के साथ तय हो गई हो लेकिन आनंदी को बचाने के लिए आनंद जरूर आएगा. आनंद आनंदी का सबसे अच्छा दोस्त है.

 

आनंद को देखकर आनंदी काफी खुश होगी. उसकी सातवें आसमान पर होगी. लेकिन क्या आनंद, आनंदी और जिगर की शादी को रोक पाएगा. यह तो शो में ही पता चलेगा. इस शो में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

Balika Vadhu 2: आनंदी और आनंद की लव स्टोरी की होगी शुरूआत, देखें Video

टीवी सीरियल बालिका वधू 2 (Balika Vadhu 2) काफी कम समय में दर्शकों के दिल में जगह बना ली है. मेकर्स शो को और भी इंट्रेस्टिंग बनाने जा रहे हैं. शो में जल्द ही नया ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के आने वाले एपिसोड के बारे में.

आनंदी और जिगर का किरदार निभा रहे वंश सयानी और श्रेया पटेल ने शो को अलविदा कह दिया है. दरअसल कहानी में 10 साल का लीप आने वाला है.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: विराट-सई की जिंदगी में होगी इस शख्स की एंट्री, बढ़ेगी दूरियां

 

हाल ही में मेकर्स ने बालिका वधू 2 का नया प्रोमो जारी किया है. जिसमें आनंदी,  आनंद और जिगर की पहली झलक देखने को मिल रही है.

 

बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस  शिवांगी जोशी (नायारा) बड़ी आनंदी के रूप में दिखाई दे रही हैं तो वहीं सीरियल ये उन दिनों की बात है फेम रणदीप राय को आनंद का किरदार निभा रहे हैं. और समृद्धि बावा को जिगर के भूमिका में दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Balika Vadhu 2 की आनंदी बनेगी नायरा, देखें शिवांगी जोशी का नया लुक

 

शो के प्रोमो के अनुसार, कहानी में लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. आनंदी और जिगर की शादी बचपन में ही हो जाती है लेकिन बड़े होने के बाद आनंदी और अनंत की लव स्टोरी की शुरुआत होगी.

 

शो में आनंदी और अनंत के बीच प्यार का ट्रैक दिखाया जाएगा.  आनंदी आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाएगी. उसकी मुलाकात आनंद से होगी. तो वहीं जब जिगर को इन दोनों के बारे में पता चलेगा तो उसे जलन होगी.  बालिका वधू 2 की कहानी बाल विवाह और कई सामाजिक बुराइयों के खिलाफ है

Balika Vadhu 2: ये नन्हें कलाकार देगें Avika Gor-Avinash Mukherjee को कड़ी टक्कर, देखें Photos

कलर्स टीवी का मशहूर सीरियल ‘बालिका वधू’ जल्द ही अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है. खबर यह आ रही है कि ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन की नई आनंदी और जगिया की तलाश कर ली गई है.

जी हां, एक रिपोर्ट की मानें तो चाइल्ड आर्टिस्ट वंश स्यानी (Vansh Sayani) सीरियल ‘बालिका वधू’ में जगिया का किरदार निभाने वाले हैं. तो वहीं श्रेया पटेल छोटी आनंदी का रोल प्ले करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें- गोदभराई में दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट, पति Suyyash Rai ने यूं लुटाया प्यार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

आपको ‘बालिका वधू’ के दूसरे सीजन में आनंदी के किरदार में श्रेया पटेल और जगिया के किरदार में वंश स्यानी नजर आएंगे. खबरों की मानें तो सीरियल ‘बालिका वधू’ के सीजन 2 की शूटिंग भी शुरू की जा चुकी है. शो की शूटिंग इन दिनों राजस्थान में की जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

आपको बता दें कि सीरियल ‘बालिका वधू’ के पहले सीजन में अविका गौर (Avika Gor) ने आनंदी और अविनाश मुखर्जी (Avinash Mukherjee) ने जगिया का रोल प्ले किया था. अविका गौर और अविनाश मुखर्जी के अलावा सीरियल ‘बालिका वधू’ में सुरेखा सीकरी, शशांक व्यास, विक्रांत मेसी और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारे भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद Nusrat Jahan ने भरा अपनी मांग में सिंदूर, हेटर्स ने लगाई जमकर फटकार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vansh Sayani (@vansh_.sayani)

 

इस सीरियल  में अविका गौर नन्ही आनंदी के किरदार में काफी मशहूर हुईं. ‘बालिका वधू’ के नए सीजन में सुप्रिया शुक्ला, सीमा मिश्रा, संनी पंचोली, रिद्धि नायक शुक्ला जैसे कालाकार नजर आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें