भोजपुरी ऐक्ट्रेस अंजना सिंह को गुलाबी साड़ी में देख रोमांटिक हुए आनंद ओझा, देखें Photos

COVID-19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन में भोजपुरी सिने जगत में सन्नाटा सा छाया हुआ था. इस वजह से शूटिंग बंद होने के चलते ज्यादातर एक्टर्स या तो गांवों में अपना समय बिता रहें थे जिस दौरान वे सब ऑनलाइन ही अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आ रहें थे, लेकिन जब से अनलॉक-2 की घोषणा की गई है तब से एक बार फिर भोजपुरी सिने जगत में हलचल शुरू हो गई है. अब पहले से बन कर तैयार फिल्मों के फर्स्ट लुक और ट्रेलर लौंच किये जाने शुरू हो चुके हैं. ऐसे में इन फिल्मों से जुड़ी तमाम तस्वीरें भी वायरल होने लगी हैं. जिसे भोजपुरी बेल्ट में काफी पसंद किया जा रहा है.

anjana-singh

ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म Dostana का ट्रेलर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

अनलॉक-2 में ऐसी ही एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें भोजपुरी सिनेस्टार आनंद ओझा (Anand Ojha) हॉट ऐक्ट्रेस माने जाने वाली अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में भोजपुरिया हॉट केक अंजना सिंह (Anjana Singh) गुलाबी साड़ी में नजर आ रहीं हैं जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.

Anand-Ojha

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर आनंद ओझा (Anand Ojha) अंजना सिंह (Anjana Singh) की अपकमिंग फिल्म कुंभ (Kumbh) के सेट पर की है. जो इन दिनों चर्चा का केन्द्र बनी हुई हैं. गुलाबी साड़ी पहनी अंजना सिंह इस तस्वीर में कयामत ढा रहीं हैं, जिनको देख भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा मन ही मन रोमान्टिक हो रहे हैं जो कि इन तस्वीरो में साफ साफ देखा जा सकता हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यों खेसारीलाल यादव ने मुंबई पहुंच कर मांगी प्रशंसकों से माफी, देखें Video

kumbh

वैसे तो यह पहली बार नहीं हुआ है जब इन दोनों की रोमान्टिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चाओं का केन्द्र बनी है. इससे पहले भी इन दोनों की रोमान्टिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बिटोर चुकी हैं.
“प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन” और निर्देशक “मनोज प्रसाद” के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट अंजना सिंह नजर आएंगी. इस फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा ने बताया कि फिल्म की कहानी के हिसाब से यह रोमान्टिक पोज फिलमा गया है.

ये भी पढ़ें- क्या भोजपुरी इंडस्ट्री में भी होता है नेपोटिज्म? रानी चटर्जी ने किए कई अहम खुलासे

उन्होने बताया की मुझे खुशी हैं की दर्शक मुझे अंजना जी के साथ पसंद कर रहे हैं. अंजना सिंह भोजपुरी की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रीयो में शुमार हैं. और तो और आनंद ओझा और अंजना की केमेस्ट्री सेट पर काफी सफल मानी जाती है.

भोजपुरी अभिनेता आनंद ओझा रियल हीरो के रूप में लोगों के लिए बनें मसीहा

Lockdown के चलते देश भर में डौक्टर्स और पुलिस की जिम्मेदारी बढ़ गई है. यह लोग कोरोना प्रकोप के चलते न ही पूरी नींद ले पा रहें हैं और न ही इन्हें भरपेट पेट भोजन मिल रहा है. फिर भी देश के असली हीरो के रूप में यह लोग डटे हुए है.

ये भी पढ़ें- जानें इस Lockdown में क्या कर रहें हैं भोजपुरी फिल्मों के स्टार विलेन देव सिंह

इसी में एक नाम आनंद ओझा (Anand Ojha) का भी है. वह भोजपुरी के सफलतम अभिनेताओं में गिने जाते हैं. उन्होंने कई हिट फ़िल्में भी दी हैं. आनंद ओझा सिर्फ फिल्मों के हीरो ही नहीं हैं बल्कि वह रियल हीरो है. इन दिनों वह आगरा जोन में उत्तर प्रदेश सरकार में ट्रैफिक इन्सपेक्टर के रूप में सेवा दे रहें हैं. आनंद ओझा एक पुलिस अधिकारी के रूप में दिन रात लॉक डाउन में सेवा देकर यह साबित कर दिया है की वह रियल लाइफ के भी हीरो हैं.

एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर के रूप में वह लोगों की मदद मे दिन-रात लगे हैं. वह आगरा में फंसे लोगों के लिए दिन रात एक कर ना केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका  निभा रहें है. बल्कि वह चप्पे- चप्पे पर अपनी नजर बनाये हुए हैं, ताकी कोई बेसहारा खाली पेट न सो पाये. इसके पहले भी आनंद ओझा नें कोरोना के चलते पलायन करने वालों के लिए आगरा के अलग-अलग हिस्सों में में खुद जाकर राहत सामग्री उपलब्ध कराया. इसके साथ ही उन्होंने उन पलायन करने वालों को सही सलामत उनके घरो तक भेजने मे में मदद भी की.

ये भी पढ़ें- ‘मैंने कभी हार नहीं मानी’ – भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

अभिनेता और इन्सपेक्टर आनंद ओझा नें बताया की जो भी व्यक्ति आगरा के अंदर फंसा है उसके तत्काल रहने और खाने पीने की व्यवस्था की गई. और जो भी लोग दूसरे राज्यो से पलायन कर आगरा या आगरा के सीमा क्षेत्र मे फंसे है उन्हे घबराने की जरूरत नहीं है. आगरा पुलिस उनकी सेवा के लिए हर वक्त मदद के लिए तत्पर हैं, बस वह अपना धैर्य बनाये रखें.

आनंद ओझा जल्द ही काजल रघवानी के साथ फिल्म  “रण” में नजर आयेंगे. यह फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की बड़ी बजट वाली फिल्मों में शुमार है. इसके अलावा इस साल उनकी दर्जन भरके करीब फ़िल्में रिलीज होने वाली है. आनंद ओझा नें अपनी फिल्म “पुलिसगीरी” में अपने रोल की बदौलत दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में आनंद ओझा के साथ ही काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट ,रितु पाण्डेय, ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.

ये भी पढ़ें- Lockdown के दौरान यह भोजपुरी फिल्में आप बार-बार जरूर देखना चाहेंगे

आनंद ओझा और काजल रघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” का फर्स्टलुक हुआ आउट

भोजपुरी सिनेमा की सफल जोड़ियों में शुमार आनंद ओझा (Anand Ojha) और काजल रघवानी (Kajal Raghavani) के बहुप्रतीक्षित फिल्म “रण” (Rann) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. इस फिल्म का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म में अभिनेता आनंद ओझा हैरतअंगेज अवतार में नजर आयेंगे जो फिल्म के फर्स्ट लुक में भी नजर आ रहा है. पोस्टर में आनंद ओझा एक एंग्री यंग मैन (Angry Young Man) के रूप में नजर आ रहे है जो देखने मे काफी दिलचस्प लग रहा है. इस लुक नें भोजपुरी बेल्ट के दर्शकों में “रण” को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. इससे यह अंदाज लगाया जा रहा ही की फिल्म जब  सिनेमा घरो में दस्तक देगी तब लोगों का उत्साह किस लेवल पर होगा.

ये भी पढ़ें- यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे का धमाकेदार गाना ‘लगा के वैसलीन’ हुआ Viral, देखें Video

bhojpuri-film-rann

कात्यायन फिल्म्स क्रियेएशन के बैनर तले और निर्देशक “चन्द्र पंत” (Chandra Pant) के निर्देशन में बनी बड़े बजट वाली इस फिल्म के इस साल अप्रैल महीनें में रिलीज होने की पूरी उम्मीद है. इस खबर की पुष्टि खुद फिल्म के अभिनेता आनंद ओझा, निर्माता “अरूण कुमार मिश्रा” (Arun Kumar Mishra) और निर्देशक चन्द्र पंत ने की हैं. फिल्म के निर्देशक चन्द्र पंत ने बताया की फिल्म का पोस्ट प्रोड्क्सन लगभग पुरा हो चुका है और इसकी डबिंग की जा रही है. जिससे उम्मीद लगाईं जा रही है की इस फिल्म का प्रदर्शन अप्रैल महीनें किया जा सकेगा.

इस फिल्म में आनंद ओझा और अभिनेत्री काजल रघवानी के साथ सी.पी भट्ट (C.P. Bhatt), देव सिंह, (Dev Singh) अयाज खान, (Ayaaz Khan) नरेन खड़का, (Naren Khadka) मनोज सिंह टाईगर, (Manoj Singh Tiger) हर्षित श्रीवास्तव, (Harshit Shrivastav) दिनेश पांडे (Dinesh Pandey) भी मुख्य भुमिका मे नजर आयेंगे.

rann-1

ये भी पढ़ें- Hotness के मामले में बौलीवुड हिरोइन्स से कम नहीं ये भोजपुरी एक्ट्रेस, देखें Photos

फिल्म के निर्माता “अरूण कुमार मिश्रा” और सह निर्माता “ज्योति दिनेश पांडे” हैं. संगीत “धनंजय मिश्रा” और गीत “बीरेन्द्र पांडे” का है.  फिल्म के पीआरओ की जिम्मेदारी “आर्यन पांडे” के कंधे पर हैं. फिल्म के पीआरओ “आर्यन पांडे” नें बताया की  इस फिल्म को लेकर काजल राघवानी और आनंद ओझा बहुत उत्साहित है क्यों की यह फिल्म उनके और मेरे ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है.

इस बड़े भोजपुरी अभिनेता ने किया आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन, पढ़ें खबर

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और कई सुपरहिट फिल्में देनें वाले आनंद ओझा ने भोजपुरी सिनेमा के पीआरओ आर्यन पांडे को अपने पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन किया है. इस खबर की पुष्टि खुद अभिनेता आनंद ओझा और पीआरओ आर्यन पांडे ने की. उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमें में औफिसर के रूप में कार्यरत आनंद ओझा नें भोजपुरी फिल्म ‘सबसे बड़ा मुजरिम’ से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

उन्होंने अब तक दर्जन भर से अधिक फिल्में की हैं. जिनका दर्शकों पर काफी अच्छा रिस्पौंस रहा था. वहीं उनकी जो फिल्में प्रदर्शित होने को तैयार हैं उसमें प्रमुख रूप से ‘हीरोगीरी’, ‘लव एक्सप्रेस’, ‘कुम्भ’ जैसी फिल्में शामिल हैं जो बहुत जल्द सिनेमाघरो में दस्तक देंगी. हाल ही में आनंद ओझा ने भोजपुरी सिनेमा की बड़े बजट वाली फिल्म ‘रण’ की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म में वह हर बार की तरह इस बार भी मुख्य भुमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं उनके अपोजिट भोजपुरी सनसनी काजल रघवानी हैं. माना जा रहा है की बहुत कम समय में ही ये नई नवेली जोड़ी आनंद-काजल दर्शकों को खूब भाने लगी है.

ये भी पढ़ें- निरहुआ और आम्रपाली की नई भोजपुरी फिल्म का ट्रेलर लौंच, खतरनाक लुक में दिखेंगे ये विलेन

आनंद ओझा द्वारा आर्यन पांडे को पर्सनल पीआरओ के तौर पर साइन किये जाने के पीछे यह माना जा रहा है की आर्यन पाण्डेय की सोशल मीडिया पर अच्छी पहुंच के साथ ही मीडिया जगत में भी अच्छी इमेज है. जिसके चलते फिल्मों और सिनेमा जगत के अभिनेताओं के प्रचार-प्रसार में वह अच्छी भूमिका निभा रहें हैं. बेहद ही कम उम्र के पीआरओ आर्यन पाण्डेय इन दिनों भोजपुरी जगत के सबसे सफल पीआरओ में गिनें जाते हैं.

ऐसे में आनंद ओझा द्वारा आर्यन पाण्डेय को अपने निजी पीआरओ के तौर पर चुना जाना भोजपुरी सिनेमा के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है. आर्यन पाण्डेय को अभिनेता आनंद ओझा द्वारा पर्सनल पीआरओ चुने जाने पर आर्यन नें बताया की आनंद ओझा ना केवल बड़े पर्दे पर हीरो है बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों के हीरो हैं. क्यों की आनंद ओझा जहां एक तरफ वह अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करते हैं तो वही दूसरी ओर वह एक सच्चे और ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में लोगों की हिफाजत भी करते हैं.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

अभिनेता आनंद ओझा की माने तो आर्यन पाण्डेय एक बेहतरीन और उर्जावान पीआरओ हैं. जिनके पास लुभा देने वाले शब्दों का भंडार हैं. आनंद ओझा ने बताया उन्हें पीआरओ आर्यन पांडे को अपने पर्सनल पीआरओ के रूप में साइन करने की बहुत खुशी है. उन्होने कहा की हम दोनों की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ियों में से एक होगी. तो वही आर्यन पांडे भी अभिनेता आनंद ओझा के पर्सनल पीआरओ बनने पर बहुत उत्साहित नजर आ रहे है. अब देखना यह होगा कि ये नई नवेली जोड़ी भोजपुरी सिनेमा जगत में कितना कमाल कर पाती है.

भोजपुरी फिल्म ‘कुम्भ’ का ट्रेलर नए साल के इस दिन हौगा लौंच, पढ़ें खबर

भोजपुरी सिनेमा के लिए वर्ष 2020 का पहला महीना कई फिल्मों के ट्रेलर सिनेमाघरों में रिलीजिंग के नजरिये से बेहद खास रहने वाला है. नए साल के जनवरी माह में जहां दर्जनों फिल्में रिलीज होंगी, वहीं कई फिल्मों के ट्रेलर भी लांच होंगे. इसी कड़ी में प्रज्ञा फिल्मस क्रिएशन के बैनर तले फिल्माई गई और निर्देशक “मनोज प्रसाद” के निर्देशन में बनी फिल्म “कुम्भ” का ट्रेलर नए साल में 3 जनवरी को यूट्यूब के “वर्ल्ड वाइड रिकार्ड” चैनल से रिलीज किया जाएगा.

यह फिल्म जहां रियल सुपर स्टार कहे जाने वाले आनंद ओझा और खूबसूरत अदाकारा अंजना सिंह की लवस्टोरी के जरिए दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है. वहीं कौमेडी किंग संजय महानंद की कौमेडी भी लोगों को गुदगुदाने के लिए बेताब है. फिल्म में हर्षित श्रीवास्तव, राम सुजन सिंह,संजना सोलंकी,दिनेश पांडे का किरदार भी लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ेगा.

ये भी पढ़ें- नए साल में भोजपुरी की गोल्डन गर्ल मचाएंगी धमाल

फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे ने बताया की फिल्म की कहानी बहुत ही रोमांचक है जिसकी झलकियां ट्रेलर के लौंच होने के बाद मिल जाएगी. इस फिल्म में आनंद ओझा और अंजना की जोड़ी खूब जम रही है. इस लिए फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म से काफी उम्मीदे हैं. फिल्म की निर्माता वंदना श्रीवास्तव और रितेश श्रीवास्तव हैं तथा सह निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और ज्योति दिनेश पांडे हैं.

फिल्म का संगीत धनंजय मिश्रा, गीत वीरेंद्र पांडे, आजाद सिंह, पंकज ने दिया है. जबकि एक्शन चन्द्र पंत, कथा पठकथा एम.के.सहाय का है, फिल्म के पीआरओ आर्यन पांडे हैं. आर्यन नें बताया की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे आनंद ओझा इस फिल्म की कहानी की वजह से इसे अपने  कैरियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मान रहें हैं. इस फिल्म के जरिये दर्शकों को नया दिखाने की कोशिश की गई है. जिससे भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों का नजरीया बदल सके. फिल्म में अश्लीलता बिल्कुल भी नहीं है! फिल्म साफ सुथरी व पारिवारिक फिल्म है.

भोजपुरी सिनेमा में ये सुपरस्टार एक्टर मचा रहे हैं धमाल, पढ़ें खबर

भोजपुरी के नामचीन चेहरे के रूप में पहचान बनाने वाले आनंद ओझा अपनी फिल्मों में धमाल मचाते हुए नजर आते हैं. उन्होंने भोजपुरी में अभी तक दर्जन भर से ऊपर की ऐसी फ़िल्में दी हैं. जिसमें दर्शकों ने उनके रोल को काफी सराहा था. आनंद ओझा भोजपुरी के न केवल सुपर स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहें हैं बल्कि वह अभिनय के साथ ही यूपी पुलिस महकमें में इंस्पेक्टर पद पर भी अपनी सेवा दे रहें हैं. यूपी पुलिस में भी उनकी ईमानदारी के काफी चर्चे हैं.

दर्जन भर फिल्मों में धमाल मचाने के बाद आनंद ओझा अपनी आने वाली दो फिल्मों में एक अलग अंदाज और लुक में दिखने वाले हैं. उन्होंने हाल ही में दो फिल्में साइन की हैं जिसका नाम माहीं और रण है. इसमें से रण भोजपुरी की बड़ी बजट वाली फिल्मों में शामिल है. आनंद ओझा के पीआरओ “आर्यन पांडे ने बताया की वह इस फिल्म में अपने हैरतअंगेज अवतार में अपने चाहने वालों के बीच धमाल मचाने जा रहें है. क्यों की फिल्म की कहानी के अनुसार वह इस फिल्म में बहुत ही खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एक साल पूरा होने से चार दिन पहले ही इस TV एक्ट्रेस ने तोड़ी अपनी शादी, पढ़ें खबर

आर्यन ने बताया की वह रण में जिस लुक में नजर आ रहें हैं . ऐसा लुक केवल बौलीवुड और हौलीवुड में ही देखने को मिलता है. आनंद ओझा ने इस लुक में आकर भोजपुरी सिनेमा मे खलबली मचा दी हैं. अब यह कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी सिनेमा इस वक्त अपने स्वर्णिम काल से गुजर रहा है. भोजपुरी के जानकार आनंद ओझा के इस अंदाज की तुलना डब्ल्यू डब्ल्यू ई के जानमाने रेसलर ” रोमन रिंग्स” से कर रहें हैं. भोजपुरी सिनेमा मे किसी कलाकार का इस तरह का लुक कम देखने को मिलता है.

बतातें चलें की आनंद ओझा और काजल रघवानी की फिल्म  “रण” की शूटिंग इन दिनो लखनऊ मे जोर शोर से चल रही है. फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है की यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्मों में शुमार है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने की इस भोजपुरी सुपरस्टार से शादी, फोटोज वायरल

पीआरओ “आर्यन पांडे” ने बातचीत में बताया की अभिनेता आनंद ओझा का यह लुक अब तक के सभी लुको से हट कर है. उन्होंने बताया की भोजपुरी सिनेमा में हीरो के लुक के प्रति लोगों की अजीब छवि बनी हुई है. लोगों को लगता है कि भोजपुरिया हीरो फिल्म में धोती कुर्ता या साधारण भेष भूषा में दिखेगा. लेकिन बदले समय में भोजपुरी के कास्ट्यूम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आजकल के हीरो किसी भी इंडस्ट्री के हीरों से कमतर नहीं हैं.

इस फिल्म मे अभिनेता आनंद ओझा ना सिर्फ अपने अभिनय के लिए जाने जाएंगे बल्कि अपने अनोखे और दमदार लुक के लिए भी सुर्खियो मे रहेंगे. इसके पहले आनंद ओझा  पुलिसगीरी में भी अपनी दमदार लुक दिखा चुके हैं. इस फिल्म में काजल राघवानी, मनोज सिंह टाइगर, संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट ,रितु पाण्डेय, ने भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था.

ये भी पढ़ें- सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों के इस निर्देशक की जल्द ही रिलीज होने वाली हैं 3 फिल्में, पढें खबर

आनंद ओझा के फिल्म हीरोगीरी का लिंक –

गाने के लिंक –

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें