भोजपुरी एक्टर निरहुआ फंसे घरवाली और बाहरवाली के बीच,वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी की सुपरहिट एक्टर निरहुआ घरवाली और बाहरवाली के बीच जल्द ही दर्शकों के बीच फंसते नज़र आएंगे ,इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसे दिख रहे हैं.
पूरी कहानी ये है कि ये वीडियो कहीं और का नहीं कपिल शर्मा शो का है. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एंट्री की. इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती और डांस किया. अपने डांस के वीडियो और रील्स भी निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इसमें देखने के लिए मिला कि वो अनिल कपूर के गाने ‘घरवाली और बाहरवाली’ में आम्रपाली और रानी चटर्जी के साथ जमकर थिरक रहे थे. वीडियो में इसमें आम्रपाली ट्रेडिशनल अवतार में बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं ,तो वहीँ रानी वेस्टर्न लुक में कयामत ढा रही हैं , एक्टर निरहुआ कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं . आइए नज़र डालें वीडियो पर

इस वीडियो में दिनेश आम्रपाली और रानी के साथ घरवाली और बाहरवाली गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं. निरहुआ ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी के साथ’.
वीडियो पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं ,वहीं, एक्ट्रेस आम्रपाली का भी रिएक्शन देखने के लिए मिला. उन्होंने लिखा, ‘रानी जी, हमें जल्द से जल्द साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.’ इस पर बिना देरी किए रानी ने निरहुआ और आम्रपाली को टैग करते हुए फौरन रिप्लाई किया कि ‘यस… दिनेश जी कब करना है बताया जाए.’

भोजपुरी की इस तिकड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं .आम्रपाली के लुक को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसमें विद्या बालन  के जैसे दिख रही हो.’

तहलका मचा रहा निरहुआ की ये वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ अपनी फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ मशहूर अदाकारा आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. इसी बीच इंटरनेट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनकी फिल्म ‘आशिक आवारा’ के एक गाने ‘नथुनिया तार लेवे द’ का है. इस वीडियो में उनके साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं.


आपको बता दें, हिन्दी गानों की तरह भोजपुरी गानों को भी काफी पसंद किया जा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकौर्ड्स भोजपुरी द्वारा अपलोड किए गए इस गाने के वीडियो को अब तक 8,867,749 बार देखा जा चुका है. इससे पहले निरहुआ की बहुचर्चित फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ का एक गाना ‘चोंए चोंए’ इंटरनेट पर वायरल हो गया था. गाने में निरहुआ के साथ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी काफी जमती नजर आई.

फिल्म की शूटिंग चार अलग-अलग चरणों में मुंबई, नेपाल और लंदन सहित कई देशों में हुई है. भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और एक्‍ट्रेस आम्रपाली की जोड़ी काफी हिट है. इस फिल्‍म में भी निरहुआ के साथ आम्रपाली बेहद अलग अंदाज में नजर आईं इस फिल्म के निर्देशक हैं चंद्रा पंत जबकि फिल्म में दिनेशलाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सुनील थापा, सबीन श्रेष्ठ, मनोज सिंह टाईगर आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं.

क्या आपने देखा खेसारीलाल और आम्रपाली का यह वीडियो

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. ‘मरद हमार बच्चा बा’ नाम के इस गाने को यशी फिल्म्स द्वारा 3 सितंबर 2018 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था और महज 4 महीनों के अंदर इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 7 करोड़ से पार हो चुकी है. इस वीडियो में खेसारीलाल और आम्रपाली दुबे जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

अपको बता दें, खेसारीलाल इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ फिल्म ‘कुली नंबर वन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. कभी वे बाइक पर काजल को लेकर राइडिंग करते नजर आ रहे हैं, तो कभी उनके साथ इश्क फरमाते. मामला लालबाबू पंडित की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली नंबर वन’ का है, जिसकी शूटिंग इन दिनों रांची में जोर-शोर से चल रही है. लालबाबू पंडित की फिल्‍म में इस बार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी पहली बार साथ नजर आ रहे हैं. इससे पहले लालबाबू पंडित ने अपनी फिल्‍म में नई हिरोइनों को मौका दिया था. मगर इस बार खेसारीलाल यादव के साथ काजल राघवानी की जोड़ी उनकी फिल्‍म में देखने को मिलेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें