Bigg Boss 14 में लगेगा भोजपुरी तड़का, आम्रपाली दुबे की हो सकती है एंट्री

पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के लिए फैंस के दिलों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है और तो और कुछ नाम ऐसे सामने आ रहे हैं जो इस बार बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. बिग बॉस के मेकर्स आने वाले सीजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसा कहा जा सकता है कि मेकर्स इस सीजन को सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे.

 

View this post on Instagram

 

Mrignayani 😍❤️👁

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

जैसा कि हम सब जानते हैं कि बिग बॉस (Bigg Boss) के इतिहास में सबसे सफल सीजन 13वां सीजन रहा जिससे कि फैंस की उम्मीदें आने वाले सीजन के लिए और बढ़ गई हैं. ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स कई एंटरटेनर्स को अप्रोच कर रहे हैं और इसी कड़ी में भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की भी बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में आने की खबरे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Looking forward to a nice future ❤️🥰

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

जी हां खबरों की माने तो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) को अप्रोच किया है. हालांकि एक्ट्रेस ने इससे संबंधित कोई बयान नहीं दिया है लेकिन आम्रपाली बिग बॉस 14 में आने के लिए इंकार नहीं कर पाएंगी और उसकी खास वजह है इस शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan). आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं और तो और वे सलमान से शादी तक करना चाहती थीं.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

Deewane hum nahi hote, deewani raat aati hai; Mohabbat ki nahi jaati, mohabbat aazamaati hai ❣️#hookedtothissong 🥰

A post shared by Dubey Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

इस बात का खुलासा खुद आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने एक इंटर्व्यू के दौरान किया था कि वे सलमान खान (Salman Khan) से बेहद प्यार करती हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि दर्शकों को बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में भोजपुरी का तड़का कैसा लगेगा.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

इस Bhojpuri एक्ट्रेस की अदाएं देख उड़ जाएंगे होश, देखें Viral Photos

भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. आम्रपाली दुबे की अदाएं देख उनके फैंस तो जैसे होश ही गवा बैठते हैं. आम्रपाली की फैन फौलोविंग इतनी अच्छी है कि उनके फैंस उनकी हर फिल्म, हर वीडियो और यहां तक की हर फोटो को बेहद प्यार देते हैं और साथ ही उन्हें वायरस कर देते हैं.

 

View this post on Instagram

 

#PoSe

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपनी बेहतरीन फोटोज शेयर करती रहती हैं जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हो जाते हैं. साफ साफ कहा जाए तो आम्रपाली को अपने फैंस को खुश करना काफी अच्छे से आता है और वे अच्छे से जानती हैं कि उनके फैंस को क्या चाहिए.

ये भी पढ़ें- New Bhojpuri Song ‘हाई हिल के सेंडिल’ ने मचाया धमाल, देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amarpali Dubey 🔵 (@amarpali_dubey_) on

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) इतनी खूबसूरत होने के साथ साथ एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. उन्होनें अभी तक कई भोजपुरी फिल्में की हैं. आम्रपाली इस कदर टेलेंटिड है कि उनकी फिल्मों और उनके गानों में एक्सप्रेशन्स देख कोई भी उनका दीवाना बन सकता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके फैंस ना सिर्फ उनकी फोटोज वायरल करते हैं बल्कि वे आम्रपाली को इतना चाहते हैं कि उनके गानों से उनके बेहतरीन एक्सप्रेशन्स वाले स्क्रीन शौट्स निकाल कर वायरल करते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri सिनेमा की सेल्फी क्वीन मानी जाती है ये एक्ट्रेस, देखें Photos

ऐसे ही कुछ स्क्रीन शौट्स आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं तो चलिए आपको भी दिखाते हैं उनके फैंस द्वारा वायरल किए गए उनके हौट एक्सप्रेशन्स वाली फोटोज –

Amrapali

amrapali-1

amrapali-2

amrapali-3

आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है. कई लोगों के दिलों में ये बात बैठ चुकी है कि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का मतलब सिर्फ बी-ग्रेड (B-Grade) फिल्में ही हैं लेकिन कुछ कलाकारों ने लोगों की इस सोच को बदल कर रख दिया है और उन कलाकारों में से एक नाम आम्रपाली दुबे का भी है.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri स्टार खेसारी लाल यादव का ये नया गाना इंररनेट पर कर रहा है ट्रेंड, देखें Video

आम्रपाली दुबे ने Tik Tok पर बनाया ये मजेदार Video, फैन्स के उड़े होश

आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने कई वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में आम्रपाली ने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भोजपुरी गाने पर लिपसिंग कर रही हैं. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन काफी फनी हैं.

टिक टॉक की दिवानी है आम्रपाली…

आम्रपाली टिक टॉक ऐप पर कई ऐसे वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.

भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस हैं आम्रपाली…

आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती हैं. आम्रपाली की फैन फॉलोइंग इतनी ज़बरदस्त है कि उनके फोटोज और वीडियोज आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

Jaa aye Mansedhu 🙈😂

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on


निरहुआ के साथ पौपुलर है जोड़ी…

आम्रपाली ने साल 2014 में भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. आम्रपाली की पहली ‘निरहुआ रिक्शावाला’ थी. इस फिल्म में आम्रपाली के अपोज़िट दिनेश लाल यादव थे. दोनों की फिल्म हिट हुई और इस फिल्म के बाद से दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी पॉपुलर हो गई.

अभी कुछ दिनों पहले दोनों के एक गाने ने यूट्यूब पर खूब धूम मचाई है. दरअसल कुछ दिनों पहले दोनों का गाना ‘क्रेजी मुझको कर देती है’ रिलीज हुआ था. इस गाने में दोनों के बीच रोमांटिक बॉन्डिंग देखने को मिली. इस गाने को आम्रपाली और निरहुआ ने ही गाया है जबकि इसके बोल लिखे हैं संतोष पुरी ने. यह गाना भोजपुरी फ‍िल्‍म ‘लल्‍लू की लैला’ का है.

ये भी पढ़ें- महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

 

View this post on Instagram

 

Happy new year guys 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें कि दोनों जब भी किसी फिल्म या गाने में साथ आते हैं तो उसे हिट कर ही देते हैं.

इससे पहले दोनों की इस फोटो ने मचाया था तहलका…

आम्रपाली ने निरहुआ के साथ ऐसी फोटो शेयर की थी जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. दरअसल, पिछले साल आम्रपाली और निरहुआ दोनों ही विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान आम्रपाली ने निरहुआ के साथ फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.इस फोटो में दोनों ने गले में माला पहनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो देख फैंस ले पूछा- “शादी तो नहीं कर ली?”

 

View this post on Instagram

 

😍😍😍

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

 

View this post on Instagram

 

Nahi jaanti ?!? Best wishes with this massive hit @snehupadhyaofficial and @ritesh_pandey_official 😍👍🏻

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

बता दें कि आम्रपाली  भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वो हिंदी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. आम्रपाली ने सीरियल ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’ में सुमन का किरदार निभाया था. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी.

महारानी बनीं भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे, फोटोज देखकर फैन्स ने किए ये कमेंट्स

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. इन दिनों आम्रपाली महारानी बनी हुई हैं. दरअसल, आम्रपाली इन दिनों अपनी अप्कमिंग फिल्म राजमहल की शूटिंग कर रही हैं. फिल्म में आम्रपाली महारानी का किरदार निभा रही हैं और अपने इसी करेक्टर के लुक की फोटोज वो शेयर करती रहती हैं. आम्रपाली इस लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं. अब तक अपने महारानी वाले लुक से आम्रपाली ने 3 फोटोज शेयर की हैं. फैन्स को आम्रपाली का ये लुक बहुत पसंद आ रहा है. देखें फोटोज:

‘मेरे मरद’ गाने पर बनाया टिक टौक वीडियो हुआ वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Rajmahal 😍❤️ #introduction #bathing #song

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली टिक टौक ऐप पर कई वीडियोज बनाती रहती हैं. उनके वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने ‘मेरे मरद’ गाने पर ऐसा वीडियो बनाया कि वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. वीडियो में आम्रपाली के एक्सप्रेशन कमाल के हैं.

ये भी पढ़ें- मैथिली भाषा की फिल्म ‘लव यू दुल्हिन’ की आखिर क्यों रही है इतनी चर्चा

बता दें कि ये गाना आम्रपाली की अप्कमिंग फिल्म ‘शेर सिंह’ का है. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ भोजपुरी स्टार पवन सिंह हैं.

 

View this post on Instagram

 

Rajmahal 😍🙈🔥

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी अच्छा रिस्पौन्स मिला है. फिल्म जबरदस्त एक्शन से भरपूर है. अभी तक फिल्म के 2 गाने ‘मेरे मरद’ और ‘बाबू बाबू’ रिलीज हो गए है. ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी जबरदस्त रिस्पौन्स मिल रहा है.

इसके साथ ही आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ‘निरहुआ द लीडर’ भी आने वाली है. इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ लीड रोल में हैं. बता दें कि आम्रपाली और निरहुआ एक साथ जिस भी फिल्म में साथ आते हैं, उसमें धमाल मचा देते हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी के फैन्स दीवाने हैं. इसके साथ ही दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss की ये एक्स कंटेस्टेंट मना रही हैं बौयफ्रेंड

आम्रपाली-निरहुआ की ये फोटो हुई थी वायरल…

 

View this post on Instagram

 

Kisi din banungi main Raja ki Rani ♥️ #nirahuatheleader #songshoot

A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on

आम्रपाली और निरहुआ की दोस्ती के बारे में सभी को पता है. दोनों साथ में कई फोटोज शेयर करते रहते हैं. कुछ दिनों पहले आम्रपाली ने निरहुआ के साथ एक फोटो शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों ने गले में माला पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- फिर हौट लुक में नजर आईं दिशा पटानी, देखें फोटोज

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें