बदल गया है KBC 14 का फॉर्मेट, ये होंगे 7 बड़े बदलाव

कौन बनेगा करोड़पति 14, जल्द आ रहा है.जिसमें अमिताब बच्चन वापसी करने जा रहे है.ये शो 14 अगस्त को शुरु होने जा रहा है. इस बार शो जरा हटके होने वाला है मेकर्स ने कई नए बदलाव किए है जिसे देखने काफी रोमांचक रहेगा. कौन बनेगा करोड़पति’ के इस नए सीजन में शो की ट्यून से लेकर टाइमर और लाइफलाइन में भी बदलाव किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें, कि यह शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होगा. मेकर्स के मुताबिक, नए सीजन को पूरी तरह से अपग्रेड किया गया है. कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन में ऑडियंस पोल लाइफलाइन को वापस लाया गया था, जबकि Video A Friend नाम की लाइफलाइन को हटा दिया गया था. अब KBC 14 में एक लाइफलाइन की एंट्री हुई. नई लाइफलाइन कौन सी है, इस बारे में ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. देखना यह होगा कि लाइफलाइन नई होगी या पुरानी को रिप्लेस करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार के सीजन में ’50:50′, ‘आस्क द एक्सपर्ट’ लाइफलाइन देखने को नहीं मिलेगी. सिर्फ ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन रहेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

खतरनाक लाइफलाइन ‘डबल डिप’ की एंट्री!

इसके अलावा ‘डबल डिप’ लाइफलाइन होगी. यानी इसमें कंटेस्टेंट को दो सवाल का जवाब देने का मौका मिलेगा. अगर पहले सवाल का जवाब गलत हो जाता है तो कंटेस्टेंट दूसरे सवाल का जवाब दे सकते हैं. अगर पहला जवाब गलत और दूसरा सही है, तो गेम आगे खेला जा सकता है. अगर दोनों जवाब गलत हैं तो आप गेम हार जाएंगे. हालांकि इस लाइफलाइन में एक बड़ा पेंच है. अगर कोई कंटेस्टेंट यह लाइफलाइन ले लेता है तो वह गेम क्विट नहीं कर सकता. इसके अलावा एक और लाइफलाइन होगी जिसका नाम है Video Call A Friend.

कोरोना वायरस से लड़ाई जीत कर ‘बिग बी’ पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर, देखें Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. अपनी इस तरह की छवी बनाने के लिए बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कड़ी मेहनत की है और अपनी अपनी इतने सालों की मेहनत से ही उन्होनें ये मुकाम हासिल किया है.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हिना खान, इस ड्रेस में लग रही थीं ‘प्रेग्नेंट’

हाल ही में ऐसी खबरे आई थीं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं तो इसी के चलते उनके फैंस ने उनके पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए काफी प्रार्थना की थी और फैंस की प्रार्थना और विश्वास के चलते ‘बिग बी’ (Big B) और उनके परिवार कोरोना वायरस (Corona Virus) की इस लड़ाई को जीत चुके हैं.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) जल्द ही ऑन एयर होने वाला है. ऐसे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जो कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर की है जहां वे अपनी हर एक कदम संभल कर रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर क्यूं पहुंची डॉक्टर्स की टीम Bigg Boss 14 के सेट पर ? पढ़ें खबर

जाहिर सी बात है कि ‘बिग बी’ (Big B) या कोई भी नहीं चाहेगा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी उन्हें दुबारा उन्हें लड़ना पड़े तो ऐसे में सारी सावधानियों का ख्याल रखते हुए वे अपने रिएलिटी शो की शूटिंग कर रहे हैं. शेयर की गई इन फोटोज में ‘बिग बी’ ने ब्लैक कलर की हूडी पहना हुई है और साथ ही मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ है. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होनें लिखा है कि, “The work routine beginneth.. as does the prep for KBC 12.. safety , care and precautions all in place.. the World has become a different place..”

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत की बायोपिक के प्रोड्यूसर ने एक्टर सचिन तिवारी पर किया धोखाधड़ी का केस, पढ़ें खबर

KBC 11: ‘रावण’ से जुडे़ इस सवाल ने यूपी के टीचर को हराया, हुआ लाखों का नुकसान

सोनी टी.वी का सबसे पसंदीदा रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 11 ने अब तक कई लोगों को मौका दिया है कि वे अपने सपने पूरे कर सकें. इस रिएलिटी शो के होस्ट और बौलीवुड इंडस्ट्री के महानायक यानी अमिताभ बच्चन का अंदाज इस कदर निराला है कि वे अपने सामने हौट सीट पर खेल रहे कंटेस्टेंट को बिल्कुल परेशान नहीं होने देते बल्कि समय समय पर उनका हौसला बढ़ाते ही रहते हैं.

अखिलेश कुमार अंबेश आए हौट सीट पर…

‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के बीते ऐपिसोड में दर्शकों को एक कहावत सच होती नजर आई और वो कहावत है कि,- जिसके नसीब में जितना है उसको उतना ही मिलेगा फिर चाहे वे लाख कोशिशें ही क्यों ना कर ले. दरअसल ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ का सही और सबसे जल्दी जवाब देकर हाथरस, उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार अंबेश को बिग बी के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पती’ खेलने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: 4 हफ्तों बाद फिनाले में सलमान के साथ धूम मचाएंगे ये भोजपुरी सुपरस्टार

रावण के ऊपर 25 लाख का सवाल…

एक के बाद एक सही जवाब दे कर अखिलेश कुमार अंबेश 12 लाख 50 हजार रूपय जीत चुके थे पर उनकी कुण्डली में तो जैसे कल रावण खुद घुसा हुआ था. बिग बी ने अखिलेश कुमार से 25 लाख का सवाल ये पूछा कि,- “किस ऐतिहासिक या पौराणिक पात्र के नाम पर श्रीलंका ने अपने पहले उपग्रह का नाम रखा?” और इस सवाल के साथ 4 औप्शन थे, “कुबेर”, “बुद्ध”, “ विभीषण”, और आखिरी औप्शन था “रावण”.

12 लाख 50 हजार से सीधा 3 लाख 20 हजार…

ओवर कौंफिडेंस और सही जवाब मालूम ना होते हुए भी अखिलेश कुमार अंबेश ने तुक्का मारते हुए इस सवाल का जवाब दिया “बुद्ध” जबकी इसका सही जवाब था “रावण”. जब बिग बी ने अखिलेश से पूछा कि क्या सोचकर उन्होनें इस सवाल का जबाद “बुद्ध” दिया है तो फिर अखिलेश ने बताया कि,- श्रीलंका में बौद्ध धर्म की काफी मान्यता है इसलिए उन्हें इसका जवाब “बुद्ध” लगा. इस सवाल का गलत जवाद देते ही हाथरस, उत्तर प्रदेश के अखिलेश कुमार अंबेश 12 लाख 50 हजार से सीधा 3 लाख 20 हजार पर आ गए.

ये भी पढ़ें- रानू मंडल: रेलवे स्टेशन से बौलीवुड

बता दें, अखिलेश कुमार अंबेश पेशे से एक अध्यापक हैं और जब बिग बी ने उनसे बच्चों को पढ़ाने का तरीका पूछा तो उन्होनें बताया कि वे गाना गा कर बच्चों को गिन्ती याद करवाते हैं और उनकी इस बात ने बिग बी को काफी प्रभावित किया.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें