Gadar 2: कब और किस ओटीटी पर होगी रिलीज, अनिल शर्मा ने दी जानकारी

सनी देओल और अमीष पटेल की गदर 2 इन दिनों बॉक्सआफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. फिल्म की ओपनिंग काफी अच्छी तरह से हुई है फिल्म को लोगों का अच्छा रीसपॉन्स मिल रहा है.यही कारण है कि फिल्म ने 10 दिन में 360 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.हालांकि कि फिल्म का खुमार लोगों के अब भी सर चढ़ कर बोल रहा है. लेकिन कुछ लोग अब भी फिल्म को ओटीटी पर इंतजार कर रहे है. कि कब ओटीटी पर फिल्म दिखाई जाएगी.तो इसकी जानकारी खुद प्रड्यूसर ने दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘गदर 2’ के चाहनेवालों को उसकी ओटीटी रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म को रिलीज हुए एक ही हफ्ता हुआ है और ये बड़े पर्दे पर गदर मचा रही है. ऐसे में मेकर्स पूरी तरह से बिग स्क्रीन्स का फायदा उठाने के मूड में हैं. फिल्म ओटीटी पर आई तो अक्टूबर या नवंबर में आएगी. खबरों की माने तो Zee5 पर अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म स्ट्रीम की जा सकेगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

फिल्म के प्रोडयूसर ने कहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.10 दिन में ही फिल्म ने 360 करोड़ का आकाड़ा पार कर लिया है. बता दें, कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म की बॉक्स आफिस पर पकड़ बनाए रखने के लिए ओटीटी पर रीलिज के डेट में देरी कर रहे है.ऐसे में ओटीटी दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

KRK ने सनी देओल की फिल्म को बताया गटर 2, ओएमजी 2 की तारीफ

इन दिनों फिल्मों का फीवर बढ़चढ़ कर बोल रहा है जब भी पर्दे पर दो फिल्में एक साथ रीलिज होती है तो उसका ढंका ज्यादा बजता है इतना ही नहीं, फिल्मो की कमाई पर जमकर टक्कर होती है. ऐसा ही कुछ गदर2 और ओएमजी के बीच रहा है. जिससे लेकर केआरके ने ट्वीट कर गदर2 की बैंड बजाई है वही, ओएमजी की तारीफ करते नजर आए है.

आपको बता दें, कि केआरके ने गदर 2 फिल्म का रिव्यू दिया है. जिसे अपने ट्वीट पर गटर 2 नाम दिया है. इतना ही नही, फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा को भी खूब ट्रोल किया है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी इस साल की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म गदर2 देखी. इस फिल्म का हर सीन काफी मजेदार है और लोग हंस -हंस के मर जाएंगे. सिर्फ अनिल शर्मा ऐसी कॉमेडी फिल्म बना सकते है. जहां एक हीरों लड़ाई के दौरान बिजली का खंभा उखाड़ लेता है. अनिल का डायरेक्शन डी ग्रेड है और फिल्म सी ग्रेड है. मेरी तरफ से इस फिल्म को जीरो रेटिंग और फिल्म का नाम गदर 2 नही, गटर 2 होना चाहिए.

 OMG 2  की तारीफ

एक ओर जहां केआरके ने गदर 2 को ट्रोल किया, वही, ओएमजी 2 फिल्म की तारीफ की है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ देर पहले अक्षय कुमार की ओएमजी 2 देखी. और ये बहुत शानदार है. अक्षय की एक्टिंग और लुक टॉप क्लास है.  बाकि स्टार्स ने भी अपना काम बहुत अच्छे से किया. सभी पैरेंट्स को ये फिल्म अपने बच्चों के साथ देखनी चाहिए. मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3 रेटिंग दूंगा.

अमीषा पटेल के करियर का ऊंट ‘गदर 2’ से लेगा करवट

फिल्मी दुनिया में सफलता के शिखर पर पहुंचने से ज्यादा मुश्किल है, उस शिखर पर टिके रहना क्योंकि ज्यादातार कलाकार शिखर पर पहुंचते ही कामयाबी की चकाचौंध में संतुलन खो बैठते हैं. ‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी औल टाइम ब्लौकबस्टर फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल इस बात का जीताजागता उदाहरण हैं.

अचानक मिली शोहरत को संभालने में नाकाम रहीं अमीषा फिलहाल ‘गदर 2’ के जरिए जोरदार वापसी कर रही हैं. बीते दिनों दिल्ली में ‘नेटवर्क मार्केटिंग अवार्ड्स 2022’ में चीफ गेस्ट बन कर आईं अमीषा ने अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को ले कर खुलासा करते हुए बताया कि गदर के सीक्वल को पहले से भी ज्यादा बड़े कैनवास पर बनाया जा रहा है और फिल्म में ‘उड़ जा काले कांवा’ गीत का 2.0 वर्जन भी पेश किया जाएगा.

amisha patel

इस कार्यक्रम के दौरान अमीषा पटेल ने ग्लेज़ ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सरबजीत सिंह अरनेजा को नेटवर्क मार्केटिंग एंटरप्रेन्योरियल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया. रियल पिक्चर आर्ट के राहुल शर्मा और यामिनी शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डा. सुरेंद्र वत्स को नेटवर्क मार्केटिंग लीजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा कि अमीषा पटेल के कैरियर का ऊंट ‘गदर 2’ की कामयाबी से कितना करवट लेता है.

बौलीवुड के वो सितारे जो 40 की उम्र में भी हैं सिंगल

बौलीवुड में कई ऐसे सितारें है जो अपनी शादी-शुदा जिंदगी से बेहद खुश है. लेकिन वहीं कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जिनकी उम्र 40 से भी ज्यादा हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं बौलीवुड के ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा हो चुकी है लेकिन वह आज तक भी सिंगल ही हैं.

सलमान खान: बौलीवुड के दंबग खान की शादी एक बेहद अहम मुद्दा बन गई है और उनके प्रशंसकों को काफी उत्सुकता यह जानने की अखिर कब उनका इंतजार खत्म होकर सल्लु भाई शादी के बंधन में बंधेगे.

सलमान खान भारत के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं. दंबग खान 52 साल के हो चुके हैं. और उनको अभी भी शादी के करने की कोई जल्दी नहीं है.

तब्बू: बौलीवुड अभिनेत्री तब्बू फिल्म प्रेम में संजय कपूर के प्यार में पागल हो गर्ई थी. आपको बता दें कि तब्बू कर उम्र 45 साल कि है. तब्बू और नागार्जुन एक साथ 10 साल रहे थे लेकिन इन दोनों के प्यार को शादी का मुकाम नहीं मिल पाया था.

उसके बाद तब्बू और अजय देवगन के रिश्ते की बातें खूब चली थी लेकिन फिर यह बातों तक ही रह गई. सिर्फ इतना ही नहीं तब्बू का नाम साजिद नाडियाडवाला से लेकर कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी जोड़ा गया था लेकिन तब्बू आज भी सिंगल हैं और तब्बू की माने तो उनका कहना है शादी ही तो है वो तो कभी भी हो जाएगी इतनी भी जल्दी क्या है.

अक्षय खन्ना: बौलीवुड में अपने पिता के दम पर कदम रखने वाले विनोद खन्ना को कोर्ई फायदा नहीं हुआ. अक्षय खन्ना की उम्र 42 साल हो चुकी है और इनका नाम भी कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा था.

लेकिन शादी की बात को लेकर अक्षय खन्ना का कहना है कि मैं शादी नहीं करना चाहता हूं मैं अपनी सिंगल जिंदगी से कोम्प्रोमाइज बिल्कुल नहीं कर सकता हूं.

सुष्मिता सेन: सुष्मिता सेन दो क्यूट बेबीज की हौट माम हैं लेकिन ये दोनों लड़कियों सुष्मिता ने गोद ली हुई है. बता दें कि सुष्मिता 18 साल की उम्र में ही मिस यूतिवर्स बन गई थी. सुष्मिता सेन की उम्र 42 साल कि है. लेकिन अभी तक उन्होंने शादी नहीं कि है.

अमीषा पटेल: बौलीवुड में अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म ‘कहो न प्यार है’  से की थी, लेकिन असल जिंदगी में अमीषा को प्यार नहीं मिल सका था.

अमीषा का नाम विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था और इन दोनों के अफेयर की खूब खबरें रहीं थी. बता दें कि अमीषा की उम्र 42 साल की हो चुकी है लेकिन इनका अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है.

करण जौहर: करण जौहर 45 साल के हो चुके हैं. और हाल ही में करण पापा बन गए हैं. बता दें कि करण जौहर के ये दो बेबीज सरोगेसी से हुए हैं लेकिन वह शादी से दूर ही हैं. अब जब भी करण से शादी की बात को लेकर सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि उनके पास समय नहीं है.

नगमा: नगमा ने फिल्म ‘बागी: अ रिबेल फार लव  से बौलीवुड में कदम रखा है. नगमा का असल नाम नंदिता मोरारजी है. नगमा 41 साल की हो चुकी हैं. वह ‘सुहाग’, ‘कुंवारा’, ‘चल मेरे भाई’, और ‘एक रिश्ता’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. नगमा बौलीवुड के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं. नगमा ने अभी तक शादी नहीं की है. खबरों की माने तो नगमा का नाम पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के साथ जोड़ा जा चुका है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें