अपनी लाडली की शादी में आमिर खान ने किया जमकर डांस, सामने आया वीडियो

बॉलीवुड के जाने माने एक्टर आमिर खान (Amir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) की शादी इन दिनों सुर्खियों में बनीं हुई है. आमिर खान अपनी बेटी की शादी (Wedding) में खूब मस्ती करते दिखाई दिए है. जिसाक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बेटी आइरा की शादी की खुशी आमिर के चहरे पर साफ दिखाई दे रही है.


आपको बता दें कि आइरा खान ने नूपुर शिखरे से शादी की है दोनों पति पत्नी हमेशा हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध चुके है. 3 जनवरी को दोनों एक दूजे के हो गए है. कपल ने मुंबई के ताज लैंड्य एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की है. जहां कई रिश्तेदार शामिल हुए. ऐसे में अंबानी परिवार समेत खान और शिखरे परिवार में शादी में शिरकत करते हुए दिखाई दिया. वही, इसी बीच आमिर का डांस वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. देखते ही देखते एंटरटेनमेंट की दुनिया में ये वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव इस पार्टी में डांस करते हुए नजर आ रहे है. वही, आमिर के आस-पास कुछ लेडिज नजर आ रही है और वह  ‘मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया’ गाना गा रही है. इस पर आमिर और किरण डांस करते दिख रहे हैं. उनके चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी अलग ही नजर आ रही है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ये आइरा की मेहंदी सेरेमनी का है. बता दें, आइरा और नूपुर की शादी में फैमिली मेंबर्स और दोस्त शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)


बताते चले कि आमिर खान की बहन निखत का कहना है कि शादी उदयपुर में होंगी, ‘उदयपुर की प्लानिंग पूरी तरह से इरा और नुपुर के दोस्तों के लिए है और हम उनके साथ जा रहे हैं साथ ही आइरा की शादी में सभी लोग ढोल और गानों पर डांस की प्रैक्टिस कर रहे है.

KRK और SS Rajamouli के बीच हुई तकरार, ट्विटर पर किए पोस्ट

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है दरअसल, ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी, जो कि पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन आमिर खान के खास कजन मंसूर ने एक खुलासा किया है कि एसएस ऱाजामोली ने इस फिल्म में आमिर की एक्टिंग को ओवर एक्टिंग बता दिया. मंसूर खान ने कहा कि राजामौली ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी और कहा कि आमिर क्या ओवरएक्टिंग किया है. इस कमेंट के बाद आमिर वाकई अपनी एक्टिंग को लेकर सोच में पड़ गए थे. केआरके को जब इस बारे में पता चला, तो वह एसएस राजामौली पर भड़क गए. उन्होंने RRR के डायरेक्टर को ‘डबल स्टैंडर्ड वाला’ और झूठा’ कहा.

KRK का कहना है कि पहले तो SS Rajamouli ने आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को मास्टरपीस बताया था, और अब ओवरएक्टिंग बता रहे हैं. केआरके ने राजामौली को सोशल मीडिया पर लपेटे में ले लिया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें एसएस राजामौली को टैग किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SS Rajamouli (@ssrajamouli)

केआरके ने राजामौली और Aamir Khan की ‘लाल सिंह चड्ढा’ वाले आर्टिकल पर जवाब देते हुए लिखा, ‘यह सबूत है कि कॉपी मास्टर एसएस राजामौली कितने बड़े झूठे हैं. जब उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म (Laal Singh Chaddha) देखी थी, तो इसे मास्टरपीस बताया था. और अब वह कह रहे हैं कि आमिर ने ओवरएक्टिंग की है. मैं ऐसे धोखेबाज और झूठे फिल्ममेकर्स को बख्शता नहीं हूं.’ बताते चले कि आमिर ने अभी तक अपनी कोई नई फिल्म अनाउंस नहीं की है.

आमिर खान पहुंचे ज्वैलरी शॉप, ट्रोलर्स के निशाने पर आए एक्टर-देखें वीडियो

बॉलीवुड की दुनिया में आमिर खान एक ऐसा नाम है जिसे कोई पहचान की जरुरत नहीं है आज बच्चा – बच्चा इस नाम से वाकिफ है बॉलीवुड को कई हिट फिल्म देने के बाद आज आमिर खान जाना-माना नाम है किंग खान में आमिर खान भी शामिल है लेकिन ऐसे में आमिर खान कई बार ट्रोलर्स का निशाना बनते नजर आएं है हाल ही में आमिर खान को ज्वैलरी श़ॉप के बाहर देखा गया. जिसके बाद एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दें, कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हो जाने के बाद से आमिर खान ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. आमिर खान कभी अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते है तो कभी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है. हाल ही में अब वो एक वीडियो को लेकर चर्चा में बने हुए है. बता दें, कि उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है इस वीडियो में आमिर खान ज्वैलरी शॉप से निकलते हुए दिख रहे है साथ में बेटा आजाद भी नजर आ रहा है. अब इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

आमिर खान के इस वीडियो पर लोग कमेंट करने से रुक नहीं रहे है एक यूजर ने लिखा है कि तीसरी शादी के लिए सामान लेने आए है क्या? इतना ही नहीं आमिर खान अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी ट्रोल्स के निशाने पर आ गए. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘घर के कपड़े पहन कर बाहर निकल गए.’ यहां तक की आमिर खान के बेटे को लेकर भी कमेंट किए गए. आजाद को हैरी पॉटर बताया गया.

कब बनेगी राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म?

रोनी स्क्रूवाला ने करीबन दो साल पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया था, मगर अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इस फिल्म में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा का किरदार कौन निभाएगा? जब फिल्म के निर्माण की घोषणा हुई थी, उस वक्त इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार आमिर खान निभा रहे थे. पर बाद में आमिर खान ने इस फिल्म से यह कहकर किनारा कर लिया कि वह ‘महाभारत’ पर फिल्म करने जा रहे हैं, जिसमें वह कृष्ण का किरदार निभाएंगे.

इस फिल्म से आमीर खान के हटने के बाद शाहरुख खान जुड़े. मगर ‘जीरो’  की असफलता के बाद शाहरुख खान ने भी इस फिल्म को छोड़ दिया. उसके बाद इस फिल्म के साथ विक्की कौशल को जोड़ा गया. विक्की कौषल ने तो खुशी जाहिर की थी कि उन्हे राकेश षर्मा का किरदार निभाने पर गर्व होगा. मगर अब खबर है कि इस फिल्म से विक्की कौशल ने भी दूरी बना ली है.

बहरहाल,सूत्र दावा कर रहे हैं कि अब इस फिल्म में राकेश शर्मा का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे. सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि निर्माता रौनी स्क्रूवाला ने फिल्म को फिल्माने के लिए मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में सेट भी लगा लिया है. पर बौलीवुड का एक तबका अभी भी मानने को तैयार नहीं है कि इस फिल्म का निर्माण जल्द शुरू होगा?

फ्लौप हो रहे खानों पर अजय देवगन ने किया कमेंट

पिछला साल यानी 2018 तीनों खानों के लिए बुरा रहा. इस साल शाहरुख, सलमान और आमिर, तीनों की फिल्में बौक्स औफिस पर बुरा प्रदर्शन की, साथ में दर्शकों की आलोचना की शिकार हुईं. इस वाकये पर एक वेबसाइट से बात करते हुए अजय देवगन ने एक खास वजह बताई है.

अजय देवगन ने तीनों खान की फ्लौप फिल्मों पर अपनी राय देते हुए कहा कि पिछले वर्ष सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की जो फिल्में नहीं चली हैं, उसके पीछे एक मात्र कारण यही था कि वह फिल्में अच्छी नहीं थी. जिसकी वजह से वह फिल्में नहीं चली और ऐसा उनकी फिल्म के साथ भी हो सकता है.

आपको बता दें कि पिछले साल सलमान की रेस 3, शाहरुख की जीरो और आमिर खान की ठग्स औफ हिदोस्तान ने बौक्स औफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया. इस तीनों फिल्मों का बजट काफी अधिक था, बावजूद इसके फिल्में दर्शकों को प्रभावित ना कर सकीं. वहीं कई कम बजट की फिल्मों ने बौक्स औफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन फिल्मों ने बौक्स औफिस पर 100 से 200 करोड़ का व्यापार किया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है. जिसके बाद कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में यह भी कहा कि अब तीनों खान के दिन लद गए हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें