Bollywood Life : उर्वशी रौतेला की अनोखी चाहत

Bollywood Life : अमीषा को शादी के लिए नहीं मिल रहा लड़का

‘कहो न प्यार है’ और ‘गदर : एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्मों में रितिक रोशन और सनी देओल को अपने प्यार में गिरफ्तार करने वाली खूबसूरत हीरोइन अमीषा पटेल को निजी जिंदगी में शादी करने के लिए एक अदद लड़का नहीं मिल रहा है.

हाल ही में अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ भी सुपरहिट रही थी, पर दूल्हे की तलाश कर रही अमीषा पटेल का कहना है कि वे शादी के लिए लंबे समय से तैयार हैं, लेकिन उन्हें लड़का नहीं मिल रहा है.

दरअसल, अमीषा पटेल के एक फैन ने उन से कहा था कि वे सलमान खान के साथ शादी कर के खूबसूरत बच्चे पैदा करें. तब अमीषा पटेल ने मजाक करते हुए पूछा भी था, ‘‘न सलमान ने शादी की है और न मैं ने, तो क्या आप को यह लगता है कि हमें शादी कर लेनी चाहिए? शादी के बारे में कहने का आप का मकसद क्या है, शादी या फिल्म प्रोजैक्ट?’’

उर्वशी रौतेला की अनोखी चाहत

हिंदी फिल्मों में आइटम डांसर बन कर नाम कमा चुकी उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी एक ऐसी चाहत बताई है, जिसे सुन कर लोगों ने दांतों तले उंगली दबा ली.

दरअसल, उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे हमेशा नंबर वन रहती हैं, चाहे कहीं भी हों. उन के मांबाप ने उन्हें कभी फर्स्ट न आने की सलाह दी थी, लेकिन नंबर वन खुद उन के पास चल कर आता है.

उर्वशी रौतेला का कहना है, ‘‘आप खुद ही सोचिए कि किन के मांबाप बोलेंगे कि बेटा आप सैकंड या थर्ड आ जाओ, लेकिन फर्स्ट मत आओ. तो मु?ो लगता है कि फर्स्ट ऐसा है, जो मेरे पास खुद आता है, मैं नहीं जाती फर्स्ट के पास.’’

वैसे, हाल ही में उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘डाकू महाराज’ सिनेमाघरों में आई है.

ठाकरे का पोता फिल्मों में

महाराष्ट्र में सियासी दल शिव सेना बनाने वाले दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे राजनीति से अलग फिल्मों में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं और अनुराग कश्यप की फिल्म से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे हैं.

ऐश्वर्य ठाकरे ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में असिस्टैंट डायरैक्टर के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी और अब उन की पहली फिल्म की शूटिंग लखनऊ में पूरी हो चुकी है.

ऐसा माना जाता है कि ऐश्वर्य ठाकरे एक अच्छे डांसर भी हैं और वे माइकल जैक्सन को डांस में अपना आदर्श मानते हैं.

सना ने खोला काला राज

मशहूर फिल्म ‘दंगल’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली हीरोइन फातिमा सना शेख ने एक खुलासा किया है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए फातिमा सना शेख ने बताया, ‘‘मुझे साउथ इंडस्ट्री से एक फिल्म के लिए औफर आया था, जिस के लिए मैं ने अपना पोर्टफोलियो भेजा था. ऐसे में कास्टिंग एजेंट ने मुझे फोन पर पूछा था कि तुम सबकुछ करने के लिए तैयार रहोगी न?’’

इस का जवाब देते हुए फातिमा सना शेख ने कहा था, ‘‘मैं मेहनत करूंगी और रोल के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करूंगी.’’

फातिमा सना शेख ने एक और खुलासा करते हुए बताया कि कास्टिंग एजेंट्स नए कलाकारों को मौका देने के लिए उन से उन की कमाई का एक हिस्सा भी मांगते हैं और कई बार तो वे पहले ही अपना हिस्सा ले लेते हैं.

‘Gadar 2’ के बाद अब बारी है ‘Border 2’ की, इस दिन होने वाली है रिलीज

Border 2 : साल 2001 में आई सनी देओल (Sunny Deol) और अमीशा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ (Gadar – Ek Prem Katha) नें लोगों को इस कदर दीवाना बना दिया था कि इस फिल्म का हर एक सीन और हर एक डायलौग लोगों को आज तक याद हैं. यह फिल्म सनी देओल की सुपर-डूपर हिट फिल्मों में से एक थी जिसकी दीवानगी लोगों में हमेशा से रही. इस फिल्म में सनी देओल और अमीशा पटेल के साथ विलेन का रोल ‘अमरीश पुरी’ (Amrish Puri) ने काफी अच्छे से निभाया था.

यही वजह है कि फिल्म के मेकर्स ने साल 2023 में इस फिल्म का सीक्वल रिलीज किया जिसका नाम ‘गदर 2’ (Gadar 2) रखा गया. इस फिल्म में भी सनी देओल के साथ अमीशा पटेल लीड रोल में दिखाई दीं. “गदर – एक प्रेम कथा” के बाद लोगों ने इस फिल्म को भी खूब प्यार दिया और सनी देओल और अमीशा पटेल की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देख लोग दीवाने हो गए.

गदर 2 (Gadar 2) की सक्सैस के बाद सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर लोगों को एंटरटेन करने आने वाले हैं. दरअसल, इन दिनों सनी देओल (Sunny Deol) 1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ (Border) के सीक्वल पर काम कर रहे हैं जिसका नाम है ‘बौर्डर 2’ (Border 2). आपको बता दें, कि बौर्डर फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिखाया था. यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म बौर्डर एवरग्रीन फिल्म्स में से एक है जिसे लोग आज भी देखना बेहद पसंद करते हैं.

साल 1997 में आई फिल्म ‘बौर्डर’ (Border) में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और जैकी श्रौफ (Jackie Shroff) जैसे कई बड़े एक्टर्स थे. ऐसे में आपको जानकर खुशी होगी कि फिल्म मेकर्स जल्द ही औडियंस के लिए ‘बौर्डर 2‘ बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं जिसकी शूटिंग शुरू कर दी गई है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में सनी देओल के साथ वरुन धवन (Varun Dhawan) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी होंगे. फिल्म बौर्डर 2 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है तो अब देखने वाली बात यह होगी कि ‘गदर 2‘ की तरह क्या औडियंस को ‘बौर्डर’ का सीक्वल भी एंटरटेन करने में सफल हो पाएगा.

कातिल लुक देती दिखीं Ameesha Patel, नेकलेस पर टिकी सबकी निगाहें

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी फिल्म गरद 2 की सक्सेस को लेकर काफी सुर्खियों में है फिल्म ने अब तक 500 करोड़ का आकाड़ा पार कर लिया है इस फिल्म का दूसरा पार्ट पूरें 22 साल बाद पर्दे पर आया है. जिसे दर्शको का खूब प्यार मिला है. साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी लंबे समय बाद देखने को दर्शकों मिला. अब हाल ही में अमीषा पटेल मुबंई में स्पॉट हुई जहां उन्होने मीडिया की लाइमलाइट चुरा ली. अमीषा यहां ऑफ शोल्डर में नजर आई. जिसे देख फैंस खूब तारीफे कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें, कि एक्ट्रेस क्रील कलर के गुउन में दिखीं. जो कि ऑफ शॉल्डर था. इसके साथ उन्होने ज्वैलरी कैरी की हुई थी. जिसपर सबकी निगाहें टिकी हुई थी. लोग उनकी ड्रेसिंग लुक और ज्वैलरी पर नजरे टिकाएं हुए थे.इस आउटफिट में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी. अमीषा ने बालों को पोनी बनाई हुई थी. इस तस्वीर में अमीषा बेहद ही प्यारी लग रही थी. अमीषा के इस लुक की सभी तारफें कर रहे है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

बता दें कि अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ कमाई के मामले में प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबलि 2’ का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है और ऐसा करके यह फिल्म सेकंड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है. बात अमीषा पटेल की करें, तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज अक्सर फैंस के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 5.3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

‘गदर 2’ की सक्सेस से खुश है अनिल शर्मा, फिल्म ऑस्कर में भेजने के लिए तैयार!

गदर 2 इन दिनों ताबड़तोड़ कमाई कर रही है जहां पहले 400 करोड़ का आकड़ा पार किया था वही, अब ये फिल्म 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है हालांकि अब भी फिल्म की टिकटे बिक रही है. ऐसे में अनिल शर्मा जो गदर 2 के डायरेक्टर है काफी खुश है और खुश हो भी क्यो नां. उनकी फिल्म तीसरे आसमान में जो है. ऐसे में उन्हे खुद पर गर्व होगा. अब इसी बीच अनिल शर्मा ने अपडेट जारी किया है और कहा कि हम फिल्म को ऑस्कर में भेजने के लिए तैयार कर है. जिस पर अनिल शर्मा ने काफी कुछ कहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anilsharma (@anilsharma_dir)

आपको बता दें, कि अनिल शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह और उनकी टीम एप्लीकेशन को पूरा करने में जुटे हुए है. अकादमी आवार्ड्स के लिए.लोग मुझे बार-बार कह रहे है कि फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजों. इस पर अनिल से पूछा गया कि क्या फिल्म ऑस्कर के लिए जाएगी तो उन्होने कहा कि गदर एक प्रेम कथा तो नहीं गई थी, लेकिन इस फिल्म का पता नहीं, लेकिन हम कोशिश कर रहे है. अनिल ने काफी दुख भी जाहिर किया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anilsharma (@anilsharma_dir)

अनिश शर्मा आगे कहते है कि इतने सालों से उन्हे किसी भी फिल्म के लिए प्रशंसा नहीं मिली है. उन्हे लगता है कि मैंने इतने सालों में काम ही नहीं किया है. मुझे समझ नहीं आता है कि आवार्ड पैनल में कौन बैठा होता है. कि वो मुझे आवार्ड नहीं देते है. हमे अवार्ड्स नहीं मिले लेकिन लोगों का प्यार बहुत मिला है. अनिल ने आगे कहा कि मैं 40 सालों से फिल्म बना रहा हूं. वो चलती भी है और फ्लॉप भी होती है. लेकिन मैं ऐसी फिल्म बनाता हूं जिसमें दिल की फीलिंग्स होती है. जब लोग मेरी फिल्मों पर प्यार बरसाते है तो मैं खुश होता हूं. जब नहीं दिखाते तो बुरा लगता है.क्योकि मैं लोगों के लिए फिल्म बनाता हूं.

 

 

नहीं करना चाहती है गदर 3 में अमीषा पटेल एक्टिंग! बताई ये वजह

गदर के बाद गदर 2 का रिस्पॉन्स अच्छा देखने को मिला है लोगों को फिल्म काफी पसंद आई है. इसलिए अबतक फिल्म 400 करोड़ का आकाड़ा पार कर चुकी है. फिल्म में तारा और सकीना को सक्रीन पर देख लोग काफी खुश हुए लेकिन इसकी सक्सेस के बाद जब अमीषा से गदर 3 के लिए पूछा गया तो उन्होने साफ इंकार कर दिया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

हाल ही में अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू दिया जहां उनसे गदर 3 के बारे में कई सवाल किए गए. उन्होने कहा फैंस की भूख पूरी नही हुई वो सकीना और तारा को ओर देखना चाहते है.इस बार हमे एक्टर होने पर नि: स्वार्थ काम करना पड़ा.ऐसे में तारा और स्कीना को फिल्म पीछे रखा गया क्योकि हम कुछ अलग फिल्म बना रहे थे. फर्स्ट हाफ मेरा था बाकि तारा का था. हमे वरिष्ठ एक्टर होने के नाते कोई एतराज नहीं था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि आगे जह अमीषा पटेल से पूछा गया कि वह गदर 3 करना चाहेगी तो उन्होने साफ इंकार कर दिया और कहा कि गदर3 में अगर उनका स्क्रीनटाइम कम रहा था तो वही नहीं करेंगी. मैं अपने फैंस को निराश नहीं कर सकती हूं. मुझे पता है कि फैंस को लगा है कि उन्हे हम कम दिखाई दिए है इसलिए उन्हे हम वो दिखाएंगे जो वो देखना चाहते है. आखिरकार, वो लोग तारा और सकीना के लिए ही सिनेमाघर आते है.आप केट विंसलेट और लियोनार्डो डी के बिना टाइटैनिक नहीं बना सकते है यही वजह है कि एनआरआई आडियंस ने पार्ट2 को पहले पार्ट की तरह नहीं देखा.

Gadar 2 की सकीना को नहीं पसंद है ऑनस्क्रीन Kiss करना, ट्रोल हुई एक्ट्रेस

इन दिनों गदर 2 हर सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है अबतक फिल्म 400 करोड़ आकड़ा पार कर चुकी है वही, फिल्म की सक्सेस के बाद अमीषा पटेल कई पार्टी करते हुए नजर आई है सनी देओल भी उनके साथ कई जगह नजर आए है. ऐसे में अमीषा पटेल का इंटरव्यू हुआ जहां उन्होने कई ऐसी बाते कह डाली जिसे लेकर वो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. इस दौरान उन्होने सनी देओल और सलमान खान को लेकर भी जिक्र किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि हाल ही में अमीषा पटेल से पूछा गया है कि वो ऐसा क्या है जो कभी नहीं करना चाहती है तो ऐसे में एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा है कि वो ऑनस्क्रीन किसी को किस करने में और इंटीमेट सीन नहीं करना चाहती है या फिर छोटे-छोटे कपड़े पहनने के खिलाफ है. यहां तक की ऑनस्क्रीन किसी को गाली देने में असहज महसूस करती हूं. आगे उन्होने कहा कि जैसे सलमान खान हमेशा कहते है कि वह ऑनस्क्रीन किसी को किस नहीं करेंगे. सनी देओल के भी अपने कुछ आदर्श है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

अमीषा आगे कहती है, कि आपको अपनी हदें तय करनी होगी. आप किस चीज में कंफर्टेबल है.तो मैं हॉट दिखने में नहीं हूं. मै सेक्शुअली इंटीमेट सीन में कंफर्टेबल नहीं हूं, एक ही तरह के कपडे बार-बार पहनने में सहज महसूस नहीं करती हूं. मैं स्क्रीन पर किस करने के भी खिलाफ हूं. लेकिन इन्ही सब बातो को लेकर एक्ट्रेल ट्रोल हो रही है क्योकि फिल्म की रिलीजिंग से पहले अमीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी हॉट फोटो शेयर की है. यहां तक कि वह ‘कहो ना प्यार है’ में हॉट सीन दे चुकी है. इसी को लेकर लोग उन्हे ट्रोल कर रहे है.

 

47 की उम्र में भी इतनी हॉट है Gadar 2 की एक्ट्रेस अमीषा पटेल, देखें फोटो

इन दिनों गदर 2 आने वाली फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है फिल्म अगले महीने 11 अगस्त को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएंगी. ऐसे में गदर 2 की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल चर्चाओं में चल रही है हाल ही में अमीषा पटेल श़ॉर्ट्स में स्पॉट हुई. जहां वो 47 की उम्र में हॉट पोज देती हुई नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

आपको बता दें, कि पूरे 22 साल बाद फिल्म गदर पार्ट 2 रिलीज किया जाएगा. जिसके लीड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ऑनस्क्रीन वापसी करेंगे. दोनों एक्टर  और एक्ट्रेस फिल्म का जमकर प्रोमोशन करते दिख रहे है वही, एक्ट्रेस अमीषा पटेल अंधेरी में डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट हुई जहां, उनकी मीडिया ने तस्वीरे कैप्चर की थी. एक्ट्रेस ने शॉर्ट्स पहने हुए है. जिसमे वो टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई है. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9)

इन तस्वीरों में अमीषा ने व्हाईट स्वीट टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए है, जिसमे वो बेहद ही हॉट लग रही है.इस आउटफिट के साथ उन्होने कैप भी लगाया हुआ है जिनमे वह बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है. इस आउटफिट में अमीषा पटेल ब्लैक कलर का चश्मा लगाए नजर आ रही हैं, इस के साथ उन्होंन एक रेड कलर का पर्स भी ले रखा है. अमीषा पटेल पर यह आउटफिट काफी फब रहा है.

अमीषा पटेल ने इस आउटफिट के साथ व्हाइट कलर के जूते पहने हुए हैं. फोटो में अमीषा अपने हाथों को पीछे बांधकर पैपराजी को पोज दे रही हैं. अमीषा पटेल की इन तस्वीरों पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अमीषा की खूबसूरती की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वाह आज भी कितनी खूबसूरत लगती हैं अमीषा.” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ओल्ड इज गोल्ड.

 

 

जब अमीषा की वजह से सनी देओल के भाई से बोले लोग, ‘ये भाई की अमानत है’

इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की चर्चाएं जोरो-शोरो से हो रही है. दोनों फिल्म के प्रोमोशन में काफी बीजी चल रहे है. लोग इसकी रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे है. कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल दिखाई दिए है.इस दौरान अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म हमराज का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जिससे सुन लोग हैरान हो रहे है.

आपको बता दें, कि सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ के लीड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल से कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक मस्ती-मजाक करते हैं. इस दौरान अमीषा पटेल सनी देओल की तरफ इशारा करके बताती हैं, ‘मैं एक बार इनके भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म हमराज की शूटिंग कर रही थीं. वहां पर बहुत संख्या में लोग मौजूद थे और शूटिंग देख रहे थे. मैं और बॉबी देओल एक साथ नीचे शूट कर रहे थे और वह लोग ऊपर से देख रहे थे. इस दौरान एक सीन में बॉबी देओल को मुझे गले लगाना था और जेसे ही बॉबी देओल ने मुझे गले लगाया कि लोग वहां पर चिल्लाने लगे. लोग कह रहे थे कि अरे छोड़ो इसे ये तो तेरे भाई की अमानत है.तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.’ इस बात को सुनकर शो पर सभी लोग जमकर ठहाके लगाते हैं.

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा कई और स्टार्स नजर आएंगे. गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की रीमेक है. सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से टकराएगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

वायरल हुआ गदर 2 का फाइटिंग सीन, Sunny deol ने की जबरदस्त एक्टिंग

सनी देओल (Sunny deol) और अमीषा पटेल(Amesha patel) स्टारर फिल्म गदर 2 को सभी को बेसब्री से इंतजार था. गदर 1 तो पहले से ही हिट फिल्मों में से एक रही है अब उसका पार्ट 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. हाल ही गदर 2 का फाइटिंग सीन लीक हो गया है. जो कि सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

आपको बता दें, कि इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा है. 90 के दशक के सुपरस्टार सनी देओल के करियर की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर का ये दूसरा पार्ट है. जो गदर के रिलीज के 22 साल बाद आ रहा है. सीक्वल में तारा सिंह के बड़े बेटे की कहानी दिखाई जाने वाली है. गदर 2 में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान में जाकर अपने परिवार के लिए पूरी आर्मी से भिड़ने वाला है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरो-शोरों से चल रही है.

अब दिलचस्प बात ये है कि सनी देओल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सनी देओल जबरदस्त फाइट करते हुए दिख रहे हैं. सनी देओल का ये फाइटिंग सीन सोशल मीडिया पर आते ही धूम मचा रहा है. इस वीडियो में सनी देओल अकेले 15-20 लोगों से भिड़ते दिख रहे हैं. साथ ही वीडियो में शुरु में सनी देओल रस्सियों से बंधे हुए हैं. जो बाद में दहाड़ते हुए अपने रस्सियों से खुद को छुड़ाते हुए दिख रहे हैं. सनी देओल का ये वीडियो देख उनके फैंस के बीच भी खलबली मच गई है. सामने आए वीडियो में ब्लैक पठानी कुर्ते के साथ हरी पगड़ी पहने दिख रहे हैं. गदर 2 की शूटिंग से लीक हुआ ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

कब रीलीज होगी गदर 2

बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल की गदर 2 जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है. मेकर्स ने इस बात का ऐलान पहले ही कर दिया है कि ये फिल्म साल 2023 के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली है. मेकर्स इस फिल्म को 11 अगस्त 2023 के दिन रिलीज करेंगे. तो क्या आप इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है. अपनी राय हमें कमेंट कर बता सकते हैं.

‘बिग बौस 13’ के घर में मचा घमासान, लेकिन ‘मालकिन’ अमीषा हैं जिम में बिजी

बौलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों कलर्स टी.वी के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बौस सीजन 13 से जुड़ी हुई हैं. बीते दिनों अमीषा ने बिग बौस के घर में सलमान खान और घरवालों के साथ काफी अच्छा समय बिताया था. ऐसा देखने में आया है कि अमीषा इस बार घर की मालकिन की भूमिका निभा रही हैं और समय समय पर वे घरवालों का हाल चाल पूंछने व घरवालों पर अपना हुक्म चलाने आ जाती हैं. लेकिन इस समय जहां एक तरफ बिग बौस के घर में कंटेस्टेंट के बीच गरमा-गरमी का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ घर की मालकिन अमीषा इन सब से बेखबर जिम में पसीना बहाने में लगी हुई हैं.

बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर दे रही हैं बौडी पर ध्यान…

 

View this post on Instagram

 

Pull downs 💖💖💖🌈🌈🌈💪🏾💪🏾🤛🏻🤛🏻🤙🏻🤙🏻 @klinton81 @unitedstrength

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने साड़ी में शेयर की अपनी ऐसी फोटो, सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

काफी समय से अमीषा पटेल बिग बौस में घरवालों से रूबरू नहीं हो पा रहीं और इसका कारण हैं उनका फिटनेस फ्रीक होना. इन दिनों अमीषा काफी जोश से जिम में एक्सरसाइज़ करती दिखाई दे रहीं हैं. अमीषा अपने बीज़ी स्कैड्यूल से टाइम निकाल कर अपनी बौडी पर ध्यान दे रहीं हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की फोटोज और वीडियोज…

 

View this post on Instagram

 

Warm ups 💖💖💖

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

बीते दिनों अमीषा ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिससे इस बात का खुलासा हो गया था कि वे इन दिनों बिना कुछ सोचे समझे लगकर अपनी बौडी पर ध्यान दे रही हैं. इन फोटोज में अमीषा हेवी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. फोटोज के साथ साथ उन्होनें एक्सरसाइज़ करते हुए अपनी कुछ वीडियो भी शेयर की जिसमें वे अपने जिम कोच के साथ वर्कआउट कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- बौलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देने के लिए तैयार हैं बिग

नए ही रूप में आएंगी नजर…

 

View this post on Instagram

 

Another day .. another gym session .. push ups 💪🏾💪🏾 .. @klinton81 @unitedstrength 💖🌈

A post shared by Ameesha Patel (@ameeshapatel9) on

इन वीडियोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वे अपने कोच की बात और तरीके काफी अच्छे से अपना रही हैं. वे अपने कोच के कहने के अनुसार ही सारी एक्सरसाइज़ कर रही हैं. इन वीडियोज के देख ऐसा लग रही है कि अगली बार बिग बौस में रह रहे घरवालों को अमीषा का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने ब्लैक बिकिनी में दिखाया

बता दें, अमीषा पटेल ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं जैसे कि ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर-एक प्रेम कथा’, ‘भूल भुलैया’, आदि. और इतना ही नहीं अमीषा पटेल ने अपनी बहतरीन एक्टिंग के चलते कई अवार्डस भी जीते हैं जिन अवार्डस में से एक नाम ‘फिल्मफेयर स्पेशन परफोर्मेंस अवार्ड’ है. अब देखना ये होगा कि कब बिग बौस 13 की मालकिन दोबारा घर में नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें