Entertainment का बूस्टर डोज : थियेटर्स और ओटीटी प्लेटफौर्म फिल्मों से हुए गरम

Entertainment : देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में भी एंटरटेनमेंट का डोज कम होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि इस हफ्ते बौक्स औफिस और ओटीटी पर फिल्मों का जबरदस्त तड़का लगने वाला है. कई बड़े फिल्में इस वीकेंड पर दर्शकों को थियेटर में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज देने के लिए आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस हफ्ते साउथ की फिल्में भी बौक्स औफिस में हुंकार भरने को तैयार हैं. इससे एक बात तो साफ है कि मूवी लवर्स के लिए यह वीकेंड फुलऔन एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाला है. अगर थियेटर्स की बात करें तो इस हफ्ते हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु समेत अन्य भाषा में तकरीबन 17 फिल्में रिलीज होने जा रही है. वहीं ओटीटी पर ‘पाताल लोक: सीजन 2’ (Paatal Lok : Season 2), ‘पानी’ (Pani), ‘अनस्टौपेबल’ (Unstoppable), ‘बैक इन एक्शन’ (Back in Action) और ‘द रोशन्स’ (The Roshans) जैसे शोज दर्शकों को लुभाने आ रहें है.

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ इसी हफ्ते होगी रिलीज

इस हफ्ते रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में ‘कंगना रनौत’ (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ (Emergency) भी शामिल है. इसके साथ ही ‘अजय देवगन’ (Ajay Devgn) की फिल्म ‘आजाद’ (Azaad) भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है. वहीं इन सात दिनों के भीतर तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 11 फिल्में रिलीज हो रही है. तमिल भाषा में नेसिप्पया, कधलिक्का निरामिल्लई, थरुनम, टेन ऑर्स, राजा रोजा जैसी फिल्में रिलीज हो रहीं हैं. वहीं तेलुगु में मजाका, संक्रान्तिकी वस्थुन्नम और मलयालम व कन्नड़ में प्रवीणकोड्डू शाप्पु एवं कन्ना मुच्चे काडे गोडे रिलीज हो रही हैं.

दर्शकों के लिए पैसा वसूल साबित होगा वीकेंड

बताते चलें कि एक साथ ओटीटी और थियेटर्स में इतनी सारी फिल्में और शोज के रिलीज होने से दर्शकों को जबरदस्त फायदा होने वाला है. दर्शक इस वीकेंड अपने पसंदीदा जौनर की फिल्में और शोज देख कर अपना वीकेंड अच्छे से एन्जौय कर सकेंगे.

Shahid Kapoor ने स्टेज पर विजय देवराकोंडा को किया Kiss, हैरान रह गए साउथ सुपर स्टार

सेलिब्रिटीज की यूं तो कई मस्ती मजाक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. जिन्हे देख फैंस भी खूब मजे लेते है. ऐसा ही इन दिनों एक्टर शाहिद कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमे वे एक्टर विजय देवरकोंडा की पहले जमकर तारीफ करते है और उसके बाद उन्हे सबके सामने किस कर देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


आपको बता दें कि 19 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आने वाले कई वेब सीरीज और फिल्मों का ऐलान किया. जहां प्राइम वीडियो ने #AreYouReady  इवेंट का आयोजन मुंबई में किया था. जहां शाहिद और देवरकोंडा एकदूसरे से मिले और मुलाकात के दौरान किस किया. जिसका वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और इसे देखने वाले धड़ल्ले से शेयर कर रहे है.

दरअसल, सामने आए वीडियो में दिखाया गया है कि शाहिद-विजय के कंधे पर अपना सिर रखकर उनकी जमकर तारीफ करते हैं. इस दौरान शाहिद कहते हैं कि – अगर विजय देवराकोंडा नहीं होते तो कभी ‘अर्जुन रेड्डी’ फिल्म का रीमेक नहीं बनता और विजय देवराकोंडा नहीं होते तो कभी ‘कबीर सिंह’ नहीं बनती. ‘मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. तुम मुझे बहुत पसंद हो.’ जिसके बाद शाहिद विजय देवरकोंडा को गाल पर किस कर देते है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)


शाहिद के करियर की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘अश्वत्थामा’ है. इस फिल्म में वह गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र ‘अश्वत्थामा’ का किरदार निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा शाहिद ‘देवा’  में नजर आएंगे. रोशन एंड्रयूज के निर्देशन में बन रही ‘देवा’ में शाहिद कपूर पहली बार साउथ की हसीना पूजा हेगड़े के साथ दिखेंगे. इस फिल्म में एक्टर का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. बता दें कि ये फिल्म इसी साल 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा शाहिद कपूर अपनी हिट सीरीज ‘फर्जी’ के सीजन 2 में नजर आएंगे.

हिंदी फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ की मलयालम रीमेक ‘‘भ्रामम’’ का ट्रेलर हुआ वायरल, देखें Video

अमेजन प्राइम वीडियो पर सात अक्टूबर से स्ट्रीम होगी रवि के चंद्रन निर्देशित मलयालम रोमांचक अपराध फिल्म ‘‘भ्रामम’’ 2018 में श्रीराम राघवन दृष्टिहीन होने का नाटक करने वाले पियानो वादक की कहानी पर रहस्य प्रधान रोमांचक अपराध फिल्म ‘‘अंधाधुन’’ लेकर आए थे,जिसे जबरदस्त सफलता मिली थी. इस फिल्म में उत्कृष्ट अभिनय करने के लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना को कई पुरस्कार भी मिले थे.

अब उसी फिल्म को मलयालम भाषा में निर्देशक रवि के चंद्रन ‘‘भ्रामक’’ नाम से लेकर आ रहे हैं, जिसमें मलयालम सुपर स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका है. इसे अमेजाॅन प्राइम वीडियो ने सात अक्टूबर 2021 से स्ट्रीम करने का फैसला किया है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने स्वयं ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ‘कोरोना’महामारी के चलते केरला में अभी तक थिएटर बंद है,इसलिए यह निर्णय हुआ है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

फिल्म के स्ट्रीम होने से पहले मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘‘भ्रामम’’ का ट्रेलर बाजार में आते ही वायरल हो चुका है. एपी इंटरनेशनल और वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित फिल्म ‘‘भ्रामम’’ में पृथ्वीराज सुकुमारन की मुख्य भूमिका के अलावा उन्नी मुकुंदन, राशी खन्ना, सुधीर करमना और ममता मोहनदास सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

‘‘भ्रामम का ट्रेलर रे मैथ्यूज के जीवन की एक झलक पेश करता है. पियानो वादक रे मैथ्यूज (पृथ्वीराज सुकुमारन ) खुद को दृष्टिहीन होने का नाटक करता है. जिसे अपने संगीत में एकांत मिलता है. लेकिन उसका संगीतमय रहस्य,उस वक्त रहस्य से भर जाता है, जब वह एक हत्या का गवाह बनता है और कई समस्याओं में उलझ जाता है. झूठ और छल का पर्दाभास होने पर पियानो वादक रे को अपनी जिंदगी बचाने के लिए मेजें बदलनी पड़ती है. संगीतकार जेक्स बिजॉय द्वारा रचे गए तार्किक पृष्ठभूमि संगीत के साथ, फिल्म एक अच्छी तरह से तैयार की गई पटकथा, एक अविश्वसनीय सहायक कलाकार और मुख्य भूमिका में पृथ्वीराज द्वारा एक शानदार प्रदर्शन पर आधारित है.

ये भी पढ़ें- मालिनी अपने प्लान में होगी कामयाब, क्या टूट जाएगा Imlie और आदित्य का रिश्ता?

फिल्म के प्रीमियर पर टिप्पणी करते हुए अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा-“एक नेत्रहीन पियानोवादक की भूमिका निभाना एक कलाकार के रूप में एक बेरोजगार क्षेत्र में जाने जैसा था. लेकिन मुझे इस तरह के बारीक और स्तरीय चरित्र को चित्रित करने में बहुत मजा आया. भ्रामम एक अच्छी तरह से गढ़ी गई मर्डर मिस्ट्री है और दिलचस्प तत्वों से भरी हुई है,जो मलयालम दर्शकों और उससे आगे के लिए अपील करनी चाहिए. मैं अमेजॅन प्राइम वीडियो पर भ्रम के प्रीमियर की प्रतीक्षा कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शकों से उतना ही प्यार और सराहना मिलेगी, जितना मुझे इस परियोजना के लिए काम करने में मजा आया, जो मेरे दिल के करीब है. ”

 

Mirzapur 2 में मुन्ना त्रिपाठी की पत्नी के रोल में इस एक्ट्रेस ने जीता फैंस का दिल, इन फिल्मों में भी आ चुकी हैं नजर

अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सबसे पौपुलर हिंदी वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. 16 नवंबर 2018 को रिलीज हुआ मिर्जापुर के पहले सीजन ने लोगों का दिन इस कदर जीत लिया था की फैंस से इस वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार ही नहीं हो रहा था. लगभग 2 साल बाद अब 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का अगला सीजन रिलीज हो चुका है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

Munna urf @divyenndu, tumne bhi binge watch kar liya hai kya? #Mirzapur2 @yehhaimirzapur @primevideoin @excelmovies

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

इस वेब सीरीज के सभी कलाकारों ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बनाई है जैसे कि कालीन भईया (Pankaj Tripathi), मुन्ना त्रिपाठी (Divyendu Sharma), गुड्डू पंडित (Ali Fazal), बब्लू पंडित (Vikrant Massey), आदी. जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर सीजन 2’ (Mirzapur 2) में कई ऐसे नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है जिन्होनें इस वेब सीरीज में अपने टेलेंट से और चार चांद लगा दिए हैं.

नए कलाकारों में से एक नाम है एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) का जो कि यूपी की सीएम और मुन्ना त्रिताठी की पत्नी के किरदार में दिखाई दीं है. ईशा तलवार (Isha Talwar) दिखने में इतनी खूबसूरत हैं कि मिर्जापुर फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखते ही पागल से हो गए थे. सभी के दिलों में सवाल था कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन तो आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) साउथ इंडस्ट्री की काफी पौपुलर एक्ट्रेस है.

 

View this post on Instagram

 

Finally not showing up in nightsuits at events ! #kamyaab

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

साल 2000 में फिल्म ‘हमारा दिल आपके पास है’ (Humara Dil Aapke Paas Hai) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों से अपनी कमाल की फैन फौलोविंग हासिल की है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ईशा तलवार (Isha Talwar) ने ट्यूबलाइट (Tubelight), कालाकांडी (Kaalakaandi), आर्टिकल 15 (Article 15) जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिका निभाई है.

 

View this post on Instagram

 

OMG! Do I spot my long lost jawline again??? #onset #Delhi #sharmajinamkeen #newfilm 🙂

A post shared by Isha Talwar (@talwarisha) on

Mirzapur 2 : गालियों और गोलियों से भरपूर वेब सीरीज, रिलीज हुआ दूसरा सीजन

16 नवंबर 2018 में आई पौपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ने लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बनाई हुई है कि लोग इस वेब सीरीज के एक एक डायलॉग के फैन हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि करीब 2 साल बाद यानी कि 23 अक्टूबर 2020 को मिर्जापुर का दूसरा सीजन (Mirzapur Season 2) रिलीज हो चुका है. आपको बता दें कि वेब सीरीज मिर्जापुर के अपने सीजन का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के घर में छिड़ी कैप्टेंसी की जंग, इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी

वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘अमेजोन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है. आपको बता दें कि इस सीजन के कुल 10 एपिसोड्स हैं और पूरे सीजन में ‘गुड्डू भैय्या’ से लेकर हर कोई ‘मिर्जापुर’ की गद्दी ‘कालीन भैय्या’ से छीनने में लगा हुआ है. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या कोई मिर्जापुर की गद्दी से कालीन भैय्या को उठा पाता है.

जैसा कि हम सब जानते हैं कि ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के पहले सीजन में खूब गाली गलौज और खून खराबा देखने को मिला था तो ऐसे में मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी गालियां और गोलियों से भरा हुआ है. यह वेब सीरीज एक फुल एक्शन पैकेज है जो कि सस्पेंस से भरपूर है. सीजन के शुरूआती एपिसोड की बात करें तो पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में घायल हुए गुड्डू पंडित (अली फजल), गोलू गुप्ता (श्वेता त्रिपाठी) और डिंपी पंडित (हर्षिता गौर) मिर्जापुर से कहीं दूर अपना इलाज करवा रहे होते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘कॉमेडी कपल’ : लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

maqbool, aaj hum din mein aaram karenge, raat bhar munna ke saath mirzapur dekhne ka plan kiye hai

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin) on

ऐसे में तीनों का उद्देश्य बस एक ही होता कि किसी भी प्रकार मिर्जापुर की गद्दी हासिल करनी है और कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) और मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) से बदला लेना है. अब तो आप समझ ही गए होंगे इस सीजन में कितना रोमांच देखने को मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें- शादी की खबरों के बीच नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का ये गाना हुआ रिलीज, दिखी जबरदस्त कैमिस्ट्री

Mirzapur 2 के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक्साइटेड हुए फैंस, मीम्स बना कर दिखाई खुशी

इस वेब सीरीज के दौर में ओटीटी प्लेटफोर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की एक वेब सीरीज दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई है और उसका नाम है ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur). मिर्जापुर का पहला सीजन 16 नवम्बर 2018 मे रिलीज किया गया था जो कि दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और तभी से मिर्जापुर फैंस को इसके अगले सीजन का इंतजार होने लगा था.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के इन दो कंटेस्टेंट्स की हुई शहनाज गिल से तुलना, पोस्ट शेयर कर दिया जवाब

मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) की अनाउंस्मेंट तो काफी समय पहले ही हो गई थी लेकिन फैंस ये बात जानने के लिए उत्सुक थे कि आखिर कब रिलीज हो रही है उनकी पसंदीदा वेब सीरीज का अगला सीजन तो आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही मिर्जापुर सीजन 2 (Mirzapur 2) की रिलीज डेट मेकर्स ने फैंस को बताई है जो कि 23 अक्टूबर है.

फैंस को अब ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार होने लगा है और बात की जाए मिर्जापुर सीजन 2 के ट्रेलर की तो मेकर्स ने आज के दिन यानी कि 6 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे रिलीज करने का फैसला किया है. इसके बाद से तो जैसे सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के आने वाले सीजन पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है.

ये भी पढ़ें- संजय दत्त की ऐसी हालत देख उड़े फैंस के होश, सोशल मीडिया पर फोटो हुई वायरल

फैंस लगातार सोशल मीडिया पर मिर्जापुर के मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं. फैंस की एक्साइटमेंट देख ये कहना तो बिल्कुल तय है कि मिर्जापुर सीजन 2 सुपरहिट जाने वाला है. तो चलिए आपको दिखाते हैं कुछ मीम्स जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस तारीख को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, पढ़ें खबर

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

ऐसे मीम्स को देख कर ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि फैंस मिर्जापुर सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं को अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या मिर्जापुर सीजन 2 पहले सीजन की तरह दर्शकों के दिल पर राज कर पाती है या नहीं.

Zee5 पर देखिए भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की ये 5 सुपरहिट फिल्में बिल्कुल फ्री

जैसा कि हम सब जानते हैं कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस (Corona Virus) नाम की बिमारी फैली हुई है जिसकी वजह से कुछ समय के लिए सभी कामों को बंद कर दिया गया था. हालांकि अर्थव्यवस्था को नजर में रखते हुए सरकार ने काफी हद तक लॉकडाउन (Lockdown) खोल दिया है लेकिन सभी के सिरों पर कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी बिमारी का खतरा तो बना ही हुआ है. ऐसे में सरकार ने अभी तक सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत नहीं दी है और साथ ही सभी फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) की शूटिंग भी बंद है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने दिखाया बोल्ड अवतार, Photos देख उड़ जाएंगे होश

यानी कि फिलहाल सभी एक्टर/एक्ट्रेसेस अपने अपने घरों में ही बैठे हैं और सिर्फ सोशल मीडिया से ही अपने फैंस को फोटोज और वीडियोज के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं. इस कड़ी में सभी लोग ओटीटी प्लेटफोर्म्स (OTT Platforms) का जमकर फायदा उठा रहे हैं और घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफोर्म्स पर ही देख रहे हैं जैसे कि- नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजोन प्रोइम वीडियो (Amazon Prime Video), जी5 (Zee5), एम एक्स प्लेयर (MX Player), आदी.

 

View this post on Instagram

 

🌹🌹🌹🌹🦋🦋🦋🦋🦋 #throwback #picoftheday

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

आपको बता दें, भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है बल्कि उनकी फैन फौलोविंग इस कदर है कि इनके फैंस उनकी हर फोटो, हर वीडियो, हर फिल्म को खूब पसंद करते हैं और ना सिर्फ पसंद करते हैं बल्कि उनके फैंस उन्हें दीवानों की तरह चाहते हैं. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफोर्म जी5 (Zee5) की तरफ से एक सरप्राइज आया है जिसमें वे अपनी पसंदीदी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की यह चुनिंदा फिल्में बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘कोरा में आजा छोरा’ हुआ वायरल, देखें Video

राउडी रानी (Rowdy Rani)

2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘राउडी रानी’ भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म का निर्देशन इकबाल बक्श ने किया था और लीड रोल में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अमरीश सिंह (Amrish Singh) दिखाई दिए थे.

रंगबाज (Rangbaaj)

https://www.youtube.com/watch?v=JKo6iouS0Rs

2017 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की सुपर हिट फिल्म ‘रंगबाज’ शिवराम यादव के डायरेक्शन में बनी थी. इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ लीड रोल हैदर काजमी ने निभाया था.

ये भी पढ़ें- ‘राबड़ी देवी’ के किरदार में दिखाई देने वाली हैं ये Bhojpuri एक्ट्रेस, देखें Photos

चोर मचाए शोर (Chor Machaye Shor)

रानी चटर्जी की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब तारीफें मिली थी और खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव (Akash Singh Yadav), काजल राघवानी (Kajal Raghavani), अंजना सिंह (Anjana Singh) और मनोज टाइगर (Manoj Tiger) जैसे कई कलाकर अहम किरदार में दिखाई दिए थे.

देवरा बड़ा सतावेला (Devra Bada Satavela)

2010 में रिलीज हुई रानी चटर्जी की इस फिल्म को खूब सफलता मिली थी. इस फिल्म में सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) और रानी चटर्जी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. रानी और रवि के अलावा इस फिल्म में भोजपुरी इंडस्ट्री की बेहद पौपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) भी लीड रोल में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- Bhojpuri एक्ट्रेस रानी चटर्जी को खूब पसंद आया भाईजान का नया गाना, कैप्शन में लिखी इतनी बड़ी बात

जानम (Jaanam)

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर जोड़ियों में से एक रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की इस फिल्म ने तो जैसे सिनेमाघरों में घमाल ही मचा दिया था. ना केवल फिल्म बल्कि इस फिल्म के सभी गाने भी काफी लोकप्रिय रहे थे. इस फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन Hot एक्ट्रेसेस की Kissing Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे भारत में लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है और हम कोई अपने-अपने घरों में कैद है. ऐसे में हर कोई अपने एंटरटेन्मेंट (Entertainment) के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहा है. इसी के चलते नई नई वेब सीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) भी ओ.टी.टी प्लेटफोर्मस (OTT Platforms) जैसे कि नेट्फ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), आदी. पर रिलीज की जा रही हैं जो कि दर्शकों के एंटरटेन्मेंट का पूरा पूरा खयाल रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor और Irrfan Khan से पहले इन बौलीवुड एक्ट्रेसेस की भी हुई अचानक मौत

four-more-shots

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजनल वेब सीरीज (Original Web Series) “फोर मोर शॉट्स प्लीज” (Four More Shots Please) के पहले सीजन जो कि 25 जनवरी 2019 को रिलीज की गई थी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में 17 अप्रैल 2020 को इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया गया था और यह सीजन भी लोगो की वाहवाई लूटने में काफी सफल रहा. इस वेब सीरीज में कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari), सयानी गुप्ता (Sayani Gupta), मानवी गागरू (Manvi Gagroo), लीजा रे (Lisa Ray) और बानी जे (Bani J) ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

ये भी पढ़ें- तुम बहुत याद आओगे इरफान

Lisa-ray-kissing

इस वेब सीरीज की कहानी 4 लड़कियों (कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गागरू, और बानी जे) के इर्द गिर्द घूमती है जो कि एक दूसरे की फीलिंग्स अच्छे से समझती हैं और एक दूसरे का काफी साथ देती हैं. ऐसे में एक्ट्रेस लीजा रे और बानी जे ने काफी बोल्ड किरादार निभाया है और दोनो एक लेस्बियन पार्टनर्स (Lesbian Partners) के रूप में नजर आई हैं.

ये भी पढ़ें- इस TV Actress ने मुंबई छोड़ कर गोवा में रहने का किया फैसला, शेयर की Hot Photos

Lisa-Ray

अब जो कि लीजा रे और बानी जे ने लेस्बियन पार्टनर्स (Lesbian Partners) का रोल निभाया है तो ऐसे में इन दोनो के कुछ इन्टेंस सीन्स (Intense Seens) भी इस वेब सीरीज में दिखाई दिए हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए हैं. दरअसल इस वेब सीरीज में लीजा रे और बानी जे के कुछ किसिंग सीन्स (Kissing Seens) हैं जो दर्शकों ने काफी पसंद किए हैं. ना सिर्फ किसिंग सीन्स बल्कि इन दोनो के बीच के रोमांटिक पल भी दर्शकों ने वायरल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

ये भी पढ़ें- Lockdown में अपने बौयफ्रेंड के साथ गोवा में फंसी रश्मि देसाई की ये को-एक्ट्रेस, शेयर की Hot Photos

आपको बता दें, कि इस वेब सीरीज का पहला सीजन अनु मेनन (Anu Menon) ने डायरेक्ट किया था जब कि दूसरा सीजन नुपुर अस्थाना (Nupur Asthana) द्वारा डायरेक्स किया गया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें