इन दिनों सलमान खान शो चर्चा में चल रहा है शो को शुरु हुए दो हफ्ते हो चुके है और इन दो हफ्तों में शो में उतार-चढ़ाव देखें है शो में हर दिन नए ट्विस्ट और मोड़ देखने को मिल रहे है शो दिन पर दिन हिट होता जा रहा है. ऐसे में शो बीते दिनों शॉकिंग मिड वीक इविक्शन हुआ है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दिकी की एक्स वाइफ आलिया सिद्दिकी को इस शो से बाहर कर दिया. लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ. शो से बाहर आते ही आलिया का इंटरव्यू हुआ है जिसमें उन्होंने बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लताड़ा साथ ही सलमान खान पर निशाना साधा और उन्हे बॉयस्ड कह दिया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि आलिया सिद्दिकी ने बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान को ‘बायस्ड’ करार दिया. वीकेंड का वार के दौरान आलिया सिद्दिकी को घर में उनके अतीत और शादी में आई दिक्कतों को लेकर बात करने से रोका गया था. इसके बाद उन्हें लगा कि ऐसा करके सलमान खान ने अपने दोस्त नवाजुद्दीन सिद्दिकी की साइड ली थी. आलिया सिद्दिकी ने कहा कि घर में हर कोई अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करता है. जिसमें पूजा भट्ट भी हैं. मगर सिर्फ उन्हें ही निशाना बनाया गया. आलिया सिद्दिकी ने कहा, ‘सलमान जी बिल्कुल बायस्ड होके बोले. वहां एक स्टार ने दूसरे स्टार का सपोर्ट किया है. ये बताता है कि कैसे कोई अपनी शक्ति का इस्तेमाल दूसरे लोगों के लिए करता है. मैं ऐसा कहने से बिल्कुल भी नहीं डरती. क्योंकि मुझे पता है कि मैं सही हूं. शो में हर कोई अपने अतीत और अपनी जिंदगी के बारे में बात करता है.पूजा जी, फलक नाज ने अपने भाई और उनकी जेल के बारे में बात की.
View this post on Instagram
बिग बॉस ओटीटी 2 में पूजा भट्ट और आलिया सिद्दिकी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे. दोनों ने जमकर एक दूसरे को टारगेट किया और एक दूसरे को नॉमिनेट किया था. आलिया सिद्दिकी ने घर से बाहर निकलते ही पूजा भट्ट के कमेंट ‘मैं महेश भट्ट की बेटी हूं’ पर सवाल करते हुए पूछा, ‘उन्होंने मेरे लिए इतना बड़ा स्टेटमेंट यूज किया. जब मैंने खुद को बचाया था. उन्होंने गर्व से कहा कि मैं महेश भट्ट की बेटी हूं. वो खुद एक एक्टर हैं और डायरेक्टर रही हैं और अपने वक्त में एक बड़ी स्टार रही हूं. वो अपना गेम अपनी मैरिट पर क्यों नहीं खेल सकतीं.’