पान मसाले एड को लेकर ट्रोलिंग पर बोले अक्षय कुमार, पेश की सफाई

इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को ले कर सुर्खियों में है. उन की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही है. इसी बीच अक्षय कुमार का एड वायरल हो रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अक्षय की क्लास लगा दी है. ये वही पान मसाले का एड है जिसे लेकर अक्षय कुमार ट्रोल हुए थे, लेकिन अब पहली बार अक्षय ने इस एड पर सफाई पेश की है और इसे लेकर कई बातें साफ की है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


आपको बता दें कि अक्षय कुमार का पान मसाला एड इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, इस एड में अक्षय कुमार के साथ शाहरुख खान, अजय देवगन भी नजर आ रहे है.

इस एड को देख कर लोग अक्षय कुमार को जम कर ट्रोल कर रहे हैं. याद रहे कि कुछ समय पहले इसी पान मसाले ऐड का एक और वीडियो सामने आया था, जिस को ले कर अक्षय कुमार ट्रोल हुए थे और फिर उन्होंने माफी भी मांगी थी. हालांकि, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है अक्षय कुमार ने उसे पुराना वीडियो बताया है. अक्षय कुमार ने एक पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि यह एड 13 अक्टूबर, 2021 को शूट किया गया था. इस शूट के बाद मैं ने ऐड बंद करने की घोषणा की थी. इस के बाद से मेरा इस ब्रांड से कोई संबंध नहीं है. कानूनी तौर पर वे इस एड को अगले महीने तक चला सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@srkking555)

बताते चले कि अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में फिटनैस आइकौन कहे जाते हैं. रात को जल्दी सोते हैं, सुबह जल्दी जाग जाते हैं. खूब कसरत करते हैं और हर तरह के नशे से दूर रहते हैं. अगर वे ही किसी पान मसाला कंपनी का विज्ञापन करते हैं, तो लोग तो उन की खिंचाई करेंगे ही.

अक्षय-कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फैंस ने कहा ‘डरपोक’

बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट एक्टर्स में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ (Laxmmi Bomb) का ट्रेलर बीते दिन यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. कुछ ही घंटों में इस ट्रेलर ने यू-ट्यूब पर धमाल मचा दिया है. आपको बता दें इस फिल्म का ट्रेलर इस समय ट्रेंडिंग नंबर 1 पर है और साथ ही 24 घंटे के अंदर इस ट्रेलर को 2.6 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में सिद्धार्थ शुक्ला को आई शहनाज गिल की याद, हिना खान से कही ये बात

आपको बता दें कि इस ट्रेलर को देख फैंस अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की खूब तारीफ कर रहे हैं और बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म के ट्रेलर को देख अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म मेकर्स को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जी हां, जैसा कि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में से इस समय बहुत कुछ ऐसा निकल कर आ रहा है जिससे कि फैंस काफी गुस्से मे हैं.

ये भी पढ़ें- 20 की उम्र में ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं श्वेता तिवारी की बेटी, देखें Photos

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड के बाद से कई लोगों ने बॉलीवुड स्टार्स भी फिल्मों को बायकॉट करने का फैसला किया था और इससे हाल ही में आई आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की फिल्म ‘सड़क 2’ (Sadak 2) पर काफी प्रभाव देखने को मिला था. ‘सड़क 2’ (Sadak 2) के ट्रेलर को लोगों ने लाइक्स से ज्यादा डिस्लाइक कर अपना गुस्सा दिखाया था.

इसी कड़ी में फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ (Laxmmi Bomb) के ट्रेलर पर मेकर्स ने कुछ ऐसा किया है जिसे देख दर्शक मेकर्स को ‘डरपोक’ बता रहे हैं. आपको बता दें कि मेकर्स ने यू-ट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने से पहले ही लाइक और डिस्लाइक का ऑप्शन प्राइवेट कर दिया था जिससे कि कोई भी दर्शक ये ना देख पाए कि कितने लोग इस ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं और कितना नापसंद.

ये भी पढ़ें- जसलीन मथारू-अनूप जलोटा की आने वाली फिल्म की शूटिंग हुई शुरू, सामने आया फर्स्ट लुक

मेकर्स के इस कदम ने दर्शकों को उन्हें ट्रोल करने पर मजबूर कर दिया और साथ ही ‘डरपोक’ का टैग भी हासिल कर लिया.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13 फेम हिमांशी खुराना हुईं कोरोना वायरस से ठीक, शेयर की फोटो

ये भी पढ़ें- Mirzapur 2 : इस बार भी गाली गलौज के साथ अतिरंजित हिंसा का होगा तांडव, देखें ट्रेलर

इस तारीख को रिलीज होने जा रही है अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, पढ़ें खबर

रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अभिनय से सजी फिल्म “सूर्यवंशी” प्रदर्शन के लिए तैयार हैं. यह फिल्म अप्रैल माह में सिनेमाघरों में पहुंचने वाली थी. लेकिन अचानक कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते 15 मार्च से पूरे देश के सिनेमाघर बंद हो गए थे, जिसके चलते इस फिल्म का प्रदर्शन टल गया.

 

View this post on Instagram

 

Sometimes it’s best to sit it out 😷 #ThisTooShallPass

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में ये सितारे लगाने जा रहे हैं अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद, देखें वीडियो

कुछ फिल्म निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बेचकर अपनी जेब गर्म कर ली. वैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक जितनी भी फिल्में आई हैं ,वह कुछ खास प्रभाव नहीं दिखा सकी. बीच-बीच में कई बार खबरें आईं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म “सूर्यवंशी” भी ओटीटी प्लेटफार्म पर आने वाली है मगर हर बार इसके निर्माताओं ने इस बात का खंडन किया.

पिछले कुछ समय से चर्चाएं थीं कि फिल्म “सूर्यवंशी” दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में  आएगी और उस वक्त रिलायंस इंटरमेंट के शुभाशीष सरकार ने भी इस बात की संभावनाएं जताई थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के प्रीमियर में हॉटनेस का तड़का लगाएंगी ये टीवी एक्ट्रेस, देखें Promo

अब पूरे देश में अनलॉक 5 लागू हो गया है और केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से कुछ शर्तों के साथ सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है. मगर अंतिम फैसला राज्य सरकारों को करना है. उत्तराखंड सरकार ने तो 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है और हाल की कैपेसिटी 50% ही दर्शक होंगे. सैनिटाइजर वगैराह भी उपयोग किया जाएगा. मगर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने 31 अक्टूबर तक सिनेमाघर ना खोलने का ऐलान कर दिया है.

 

View this post on Instagram

 

Veer Sooryavanshi ditched the helicopter for a bike to beat the Mumbai traffic for the #SooryavanshiTrailer launch today😜

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

इसके बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट के शुभाशीष सरकार ने ऐलान किया है कि वह अपनी फिल्म “सूर्यवंशी”को दिवाली के मौके पर प्रदर्शित नहीं  करेंगे और अब वह अपनी फिल्म को दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज करेंगे. शुभाशीष कहते हैं – “महाराष्ट्र सहित कई राज्य 31 अक्टूबर तक सिनेमाघर नहीं खोल रहे हैं. शायद 1 नवंबर से  सिनेमाघर खुल जाएं. पर तुरंत दर्शक सिनेमाघर आएंगे, इसकी गारंटी नहीं ली जा सकती .इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम अपनी फिल्म “सूर्यवंशी ” को दिवाली के मौके पर रिलीज नहीं करेंगे .हम देखेंगे कि दर्शक किस तरह से सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार हो रहा है. फिलहाल हम “सूर्यवंशी ” को दिसंबर में क्रिसमस के अवसर पर रिलीज करने की योजना बना रहे हैं.”

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में अपने नए रूल्स बनाने आ रही हैं सीजन 7 की विनर गौहर खान, देखें Promo

Housefull 4: इस दीवाली ना करें समय और पैसों की बर्बादी, पढ़ें रिव्यू

रेटिंग: एक स्टार

निर्माताः साजिद नाड़ियाडवाला और फौक्स स्टार स्टूडियो

निर्देशकः फरहाद सामजी

कलाकारः अक्षय कुमार, बौबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सैनन, कृति खरबंदा,  पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, रंजीत, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, जौनी लीवर व अन्य.

अवधिः दो घंटे 26 मिनट

सफलतम फ्रेंचाइजी को बार बार भुनाना गलत नही है, मगर सफल फ्रेंचाइजी के नाम पर दर्शकों को मूर्ख बनाते हुए कुछ भी उल जलूल परोसना शर्मनाक है. हर फिल्म फिर चाहे वह सफल फ्रेंचाइजी ही क्यों न हो, का मकसद दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करना होता है. मगर सफल फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की नई प्रस्तुति ‘‘हाउसफल 4’’ खरी नही उतरती. इस हास्य फिल्म में वही पुरानी कहानी को अति घटिया संवादों के साथ पेश कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- छठ पर रिलीज होगी भोजपुरी सुपरस्टार ‘खेसारीलाल यादव’ की ये फिल्म, पढ़ें खबर

कहानीः

लंदन में नाई की दुकान चला रहे हैरी (अक्षय कुमार) अपनी भूलने की आदत के चलते खतरनाक माफिया डान माइकल (मनोज पाहवा) के पांच मिलियन डौलर्स को कपड़े समझकर वाशिंग मशीन में धो देते है. बस तभी से माइकल, हैरी और उसके दोस्तों मैक्स (बौबी देओल) और रौय (रितेश देशमुख) की जान के पीछे पड़ जाते हैं. पैसों का जुगाड़ करने के लिए यह तीनों मिलकर अरबपति ठकराल (रंजीत) की तीनों खूबसूरत बेटियों कृति (कृति सेनन),  नेहा (कृति खरबंदा) और पूजा (पूजा हेगड़े) से शादी करने की योजना बनाते हैं.

ठकराल के गले में एक नंगी औरत की तस्वीर है और वह हमेशा तीन अर्धनग्न लड़कियों के कंधे पर अपना हाथ रखे नजर आते हैं. खैर, ठकराल भी इस शादी के लिए रजामंद हो जाते हैं. ठकराल की यह तीनों बेटियां डिस्टीनेशन वेडिंग करना चाहती हैं. इसके लिए ग्लोबल मैप को घुमाकर जगह तय की जाती है और यह जगह आती है भारत में स्थित सितमगढ़. पता चलता है कि 1419 में सितमगढ़ रियासत थी और उसी रियासत का एक किला है, जो कि अब होटल में तब्दील हो चुका है. होटल का मैनेजर( जौनी लीवर) और बेल ब्वाय पास्ता (चंकी पांडे) है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: इस कंटेस्टेंट ने दी सिद्धार्थ शुक्ला को ‘Me Too’ की धमकी, पढ़ें खबर

शादी की रस्म के लिए जब यह सभी लंदन से भारत के सितमगढ़ पहुंचते हैं, तो हैरी को याद आता है कि वह आज से तकरीबन 600 पहले अर्थात 1419 में सितमगढ़ का राजकुमार बाला देव सिंह था. उसे यह बात उसका विश्वासपात्र नौकर पास्ता (चंकी पांडे) याद दिलाता है. फिर कहानी 600 साल पहले चली जाती है. जब हैरी उर्फ बाला के सिर पर बाल नही थे. और किस तरह शादी के दिन ही दुश्मनों की चाल के चलते वह सब मारे गए थे.

अतीत की कहानी खत्म होते ही हैरी को अहसास होता है कि इस जन्म में वह और उसके दोस्त अपने पूर्व जन्म की प्रेमिकाओं की बजाय अपनी पूर्व जन्म की भाभियों से शादी करने जा रहे हैं, तो वह अपने दोस्तों और उनकी प्रेमिकाओं को याद दिलाता है कि कैसे कृति पिछले जन्म में राजकुमारी मधु, रौय नृत्य के गुरु बांगड़ू,  मैक्स राजकुमारी का अंगरक्षक धरमपुत्र थे और नेहा राजकुमारी मीना, जबकि नेहा राजकुमारी माला थी. अब सभी सितमगढ़ पहुंच गए हैं, तो बाकी किरदार भी पहुंचेंगे ही तो 600 साल पहले के गामा (राणा दुगुबत्ती) अब कव्वाल पप्पू रंगीला और राघवन (शरद केलकर) भी इस जन्म में सितमगढ़ आ पहुंचते हैं. फिर शुरू होती है पिछले जन्म की बदले की कहानी को पूरा करने का खेल पर अंततः प्रेम की ही जीत होती है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: पारस की इस हरकत पर भड़के फैंस, ट्वीट कर बोला ‘फट्टू’

निर्देशनः

फिल्म का कुछ हिस्सा साजिद खान ने निर्देशित किया था,  मगर ‘‘मी टू’’ में साजिद खान के फंसने के बाद असफल फिल्म ‘‘इंटरटेनमेंट’’ के निर्देशक फरहाद सामजी ने इसका निर्देशन किया. फिल्म में वही किरदारों की अदला बदली का अति पुराना फार्मुला उपयोग कर लोगों को जबरन हंसाने का प्रयास किया गया है, पर दर्शकों को हंसी बजाय रोना आता है. इसमें ‘माइंडलेस कौमेडी’ के साथ कई घटिया, अति सतही व बचकाने पंच भी डाले पिरोए गए हैं. फिल्म का क्लायमेक्स भी बचकाना है. फिल्म के संवाद तो बहुत ही ज्यादा वाहियात हैं. अफसोस की बात यह है कि इसे छह लेखकों की फौज ने मिलकर लिखा है.

‘‘माइंडलेस कौमेडी” की कल्पना की पराकास्ठा यह है कि क्लायमेक्स में अक्षय कुमार के पिछवाड़े चार चार चाकू लगे हैं, पर खून नहीं निकलता और वह आगे बढ़ते रहते हैं. मगर कुछ देर बाद वह चाकू गायब भी हो जाते हैं. इतना ही नही हर कलाकार अष्लील हाव भाव करते हुए दर्शकों को हंसाने का असफल प्रयास करते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: स्वीमिंग पूल में उतरी घर की हसीनाएं, लड़कों का हुआ ये हाल

600 साल पुराना सितमगढ़ का किला 600 साल बाद भी उसी स्थिति में है. वाह..फिल्मकार की क्या कल्पना है. दर्शक सिनेमाघर से निकलते समय ही कहता रहता है कि ‘कहां फंसायो नाथ.’ कुछ दर्शक तो यह भी कहते सुने गए कि इस तरह की फिल्म बनाते समय निर्माता व कलाकारों का शर्म नहीं आयी.

अभिनयः

फिल्म देखकर अहसास होता है, जैसे कि हर कलाकार के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन सबसे घटिया/वाहियात अभिनय कर सकते है. हीरोईनों के हिस्से करने के लिए कुछ खास रहा ही नहीं. छोटे से किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और जौनी लीवर जरुर अपनी छाप छोड़ जाते हैं.

‘सूर्यवंशी’ के लिए अक्षय ने किया ये खतरनाक स्टंट, VIDEO VIRAL

बौलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार अपने स्टंट्स को ले कर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. जब भी अक्षय को स्टंट सीन करने का मौका मिलता है वे उस सीन में अपनी जी-जान लगा देते हैं. हाल-फिलहाल अक्षय अपनी आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में बिजी हैं.

‘सूर्यवंशी’ का शूट करते हुए अक्षय कुमार ने एक ऐसा स्टंट कर दिखाया जिसे देख कोई भी दंग रह जाएगा. शूट के दौरान अक्षय एक हेलीकौप्टर से लटके दिखाई दिए. अक्षय ने सूर्यवंशी के सेट का एक वीडियो खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया जिसमें वे जबरदस्त एक्शन सीन्स करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप अक्षय को खतरनाक स्टंट करते हुए देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड सीन से नहीं डरती छत्तीसगढ़ी फिल्मों की ये हीरोइन

नहीं किया डुप्लीकेट का यूज…

अक्सर ये देखा जाता है कि बौलीवुड एक्टर्स एक्शन सीन्स करने के लिए डुप्लीकेट्स का यूज करते हैं लेकिन अक्षय को स्टंट्स करने में इतना मजा आता है कि वे किसी भी डुप्लीकेट का इस्तेमाल ना करते हुए खुद ही सारे स्टंट्स परफौर्म करते हैं, शायद यही वजह है कि अक्षय कुमार स्टंटमैन के नाम से भी जाने जाते हैं.

‘सूर्यवंशी’ के सेट से अक्षय कुमार की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे रोहित शेट्टी के साथ कुछ बात कर रहें है और चारों तरफ काफी सारी गाड़ियां दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- अब अपने नए गाने से सभी का दिल लूटेंगी सपना चौधरी

बता दें अक्षय कुमार की ये फिल्म अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी. फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म के जरिए रोहित शेट्टी और अक्षय की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शकों को देखने को मिलेगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें