अक्षय कुमार के हाथ में आई चोट, वीडियो देख फैंस हुए परेशान

बौलीवुड के जाने माने खिलाड़ी अक्षय कुमार के चाहने वालों के लिए बुरी खबर हैं. जी हां, अक्षय कुमार की हाल मे छोटे मियां बड़े मिया रिलीज हुई थी. इसी के बाद अक्षय कुमार के बाएं हाथ में क्रेप हो गया है. जिसे देख फैंस चिंतित हो गए है. अक्षय कुमार ने इसे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)


आपको बता दें कि अक्षय कुमार पैपराजी के कैमरे में कैद हुए हैं और उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षय कुमार के बाएं हाथ में क्रेप बैंडेज दिख रहा है. अक्षय कुमार को इस हाल में देखकर फैंस टेंशन में आ गए हैं और उनकी वायरल वीडियो पर कमेंट कर रहे है.

पौपुलर एक्टर अक्षय कुमार को हाल ही में मुंबई के जुहू इलाके में स्पॉट किया गया. अक्षय कुमार को देखते ही पैपराजी उन्हें शूट करने लगें. व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए अक्षय कुमार के हाथ में क्रेप बैंडेज ने लोगों का ध्यान खींचा है. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. एक्टर की चोट देखकर फैंस चिंता में आ गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. इसके साथ ही फैंस अपने पसंदीदा एक्टर अक्षय कुमार की फिटनेस की तारीफ करते नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे नजर आए. अक्षय कुमार की इस साल ओर भी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इसमें अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’, ‘स्काई फोर्स’, ‘वेलकम टू जंगल’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

अक्षय कुमार ने Corona के खिलाफ काम कर रहे लोगों को बोला थैंक्यू, बताया रियल आर्मी

कोरोना के चलते लगाए गए लॉक डाउन में लोगों को खाने- पीनें की चीजों की कमी न हो, घर से बिना निकले ही जरुरी दवाएं घर पर ही मिल जाएँ, घर के सामने गंदगी न हो समय से कूड़ा उठ जाए, बीमार पड़ने पर अस्पताल में हमारी सही से देखभाल हो. इस लॉक डाउन में में कोई भूखा न सोने पाए ऐसे लोगों को समय से पका पकाया भोजन मिल जैसे तमाम काम हैं जिसे पूरा करनें के लिए इस जोखिम में भी लाखों लोग 24 घंटें काम कर रहें. वह भी खुद के परिवार से दूर रहते हुए. ये सब काम ये लोग इस लिए कर रहें हैं की आप और आप का परिवार सुरक्षित रहे. इस लिए इस मुहिम में लगे लोगों को कोरोना वारियर्स नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच लोगों की सेवा में लगे सप्लाई वौरियर्स को बिग बी ने ऐसे किया सलाम

कोरोना की जंग जीतने में लगे ऐसे लोगों का हौसला कम न हो इसके लिए तमाम लोग आगे आकर उनका हौसला भी बढ़ा रहें हैं. इसमें चाहे आम आदमी हो या सेलेब्रेटीज सभी नें कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम किया है. अमिताभ बच्चन भी कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम कर चुके हैं. इस कड़ी में एक नाम और भी जुड़ गया है वह नाम बॉलीवुड के महान नायक अक्षय कुमार का. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो अपलोड कर ऐसे वारियर्स को असली आर्मी बताते हुए उनके जज्बे को सलाम किया हैं.

उन्होंने अपने वीडियो में कहा की “कल मेरी बात मुंबई पुलिस की एक ऑफिसर से हो रही थी वह मेरा दोस्त है. उसकी कही एक लाइन ने मुझे सोचने पर मजबूर मजबूर कर दिया. कह रहा था की अक्षय कमाल है ना कि आप लोग अपने घर से बाहर निकलने से डर रहें हैं और हम हैं अपने घर जाने से डर रहे हैं. सारा दिन सड़क पर रहते हैं इतनें लोगों से मिलते हैं कई बीमारियां अपने घर वालों को ना दे दे इसलिए हम घर नहीं जाते,दस-दस दिन बारह –बारह दिन.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन नें पढ़ी पिता की कविताएं, तो आंखों में छलके आंसू

मैं बहुत दिन देर तक सोचता रहा हमें अंदाजा भी नहीं है कि हम सेफ रहे हैं इसके लिए कितने लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर हमारे लिए दिन रात काम कर रहे हैं. हमारी पुलिस फ़ोर्स, नगर नगर निगम के वर्कर्स, डाक्टर्स, नर्सेज, अलग-अलग एनजीओ के वालंटियर्स,हमारे सरकार के लोग, राशन वाले, सब्जी वाले, दूध वाले, बिल्डिंग का जो वाचमैन है वह भी. और भी ऐसे जरूरी काम करने वाले बहुत से लोग है मैं समझता हूँ की पूरी आर्मी हैं जो चौबीस घंटें काम कर रही है. ताकि हम और हमारे परिवार सुरक्षित रहें.

और हम लोग क्या कर रहे हैं घर बैठ कर फिल्में भी देख रहे हैं, वेब सीरीज देख रहें हैं बस. यार एक थैंक्यू तो बनता हैं. दिल से थैंक यू भाई मेरे. अगले ट्वीट में इसके बाद जो ट्वीट डालूंगा मैं सबको अपने और अपने परिवार वालों की तरफ से दिल से थैंक यू करुंगा. अगर आप चाहें मेरा अगला ट्वीट कॉपी पेस्ट कर सकते हैं. सिर्फ अपना नाम और सिटी रिप्लेस करके कोई भी सोशल मीडिया जिस पर हों फेसबुक हो ट्विटर हो इंस्टाग्राम हो पर शेयर करे. हैज टैग दिल से थैंक्यू के साथ”.

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्षों पर बनी बायोपिक फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

इसके पोस्ट के बाद उन्होंने दिल से थैंक्यू वाला ट्विट भी किया है. जिसमें उन्होंने अपना नाम और शहर का नाम लिखते हुए कहा है मेरे और सिर्फ परिवार के तरफ से  … पुलिस, नगर निगम के कार्यकर्ता, डॉक्टर, नर्स, गैर-सरकारी संगठन, स्वयंसेवक, सरकारी अधिकारी, विक्रेता, भवन के रखवाली करने वाले लोगों को दिल से थैंक्यू”. (Name : Akshay Kumar,City : Mumbai, Mere aur mere parivaar ki taraf se…Police, Nagar Nigam ke workers, doctors, nurses, NGOs, volunteers, government officials, vendors, building ke guards ko #DilSeThankYou) जिसे लोग कॉपी करके अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर कर रहें हैं.

मां बनने के बाद अब शादी करेंगी अक्षय कुमार की ये को-स्टार, देखें फोटोज

फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में अक्षय कुमार की को-स्टार बनीं एमी जैक्सन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल एमी जैक्सन ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसका नाम उन्होनें ‘एंड्रेस’ रखा है. एमी जैक्सन लम्बे समय से जौर्ज पानायिटू को डेट कर रही थीं. एमी ने अपने प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ काफी खुशी से शेयर की थी और प्रेग्नेंसी के चलते ही एमी और उनके बौयफ्रेंड जौर्ज पानायिटू ने काफी रौयल तरीके से सगाई का प्रोग्राम किया था.

 

View this post on Instagram

 

Our Angel, welcome to the world Andreas 💙

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

शादी करने का किया विचार…

अब खबरें कुछ एसी आ रही हैं कि बौलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने शादी करने का मन बना लिया है. अब तक एमी ने जौर्ज के साथ सगाई तो कर ली थी पर शादी नहीं की थी. नन्हे मेहमान को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस एमी ने शादी करने का विचार बना लिया है और अपनी शादी के लिए दोनों ने एक ग्रैंड लोकेशन का भी इंतजाम कर लिया है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘विजेता’ का टीजर लौंच, खिलाड़ी के रूप में नजर आ रहे अरविन्द अकेला ‘कल्लू’

अगले साल ग्रीक में करेंगे शादी…

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday to my ride or die. Roll on to becoming a Mummy & Daddy! LoveYou 🐧

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

एमी जैक्सन और जौर्ज पानायिटू ने अपनी शादी ग्रीक में समुंदर किनारे करने का प्लैन किया है. खबरों की मानें तो एमी और जौर्ज की शादी अगले साल होगी क्योंकि एमी चाहती हैं कि उनका बेटा थोड़ा और बड़ा हो जाए उसके बाद वे एक ग्रैंड पार्टी जो की दोनों ने ग्रीक में प्लैन की है उसमें पती-पत्नी होने की रसम पूरी करेंगे. एमी जैक्सन और जौर्ज पानायिटू की शादी की सारी रसमें क्रिश्चियन रिती-रिवाजों के साथ ही होंगी. तो अब देखना ये होगा की अगले साल वे दोनों किस दिन शादी के बंधन में बंधेंगे.

ये भी पढ़ें- हौटनेस के मामले में हिना खान से कम नहीं आमना

 

View this post on Instagram

 

mom&dad | The little one was at 14 weeks here… hidden under @kstewartstylist 🎀 game 👏🏼

A post shared by Amy Jackson (@iamamyjackson) on

बता दें, एमी जैक्सन ने बौयफ्रेंड जौर्ज पानायिटू से 6 मई 2019 को सगाई की थी और उन्होनें 23 सितम्बर को अपने बेटे को जन्म दिया था. एमी ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कई और भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया हैं जैसे कि, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, आदी और वहीं दूसरी तरफ उनके मंगेतर एक बहुत बड़े बिजनेसमैन हैं.

ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में काफी हौट है ‘जेठालाल’ की ‘बबीता

मां बनी ‘देसी बौयज’ की ये एक्ट्रेस, शेयर की बेटी की Photo

ब्रज़ीलियन एक्ट्रेस ब्रूना अब्दुल्लाह अपने एक्टिंग के टेलेंट से कई बौलीवुड फिल्में कर काफी फैन फोलोविंग गेन कर चुकीं है. ब्रूना अब्दुल्लाह देखते ही देखते बहुत ही जल्द सबकी फेवरेट बनती जा रही हैं. ब्रूना ने कई फिल्मों के साथ काफी रीएलिटी शो भी किए हैं. खुशी की बात ये है कि ब्रूना के घर में 31 अगस्त को एक नए महमान ने दस्तक दी है.

बेटी ने लिया जन्म…

ब्रूना अब्दुल्लाह ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया से दी कि उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है. जानकारी देने के साथ ब्रूना ने अपनी बेटी की फोटो भी फैंस के साथ शेयर की जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही है.

ये भी पढ़ें- नायरा-कार्तिक ने ऐसे मनाया 3000 एपिसोड्स का जश्न

बेटी का नाम भी किया शेयर…

ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी बेटी का नाम भी फैंस को बताया. ब्रूना ने अपनी बेटी का नाम इसाबेला रखा है. वे अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी एक्साइटिड थी और उनकी ये एक्साइट्मेंट उनके द्वारा शेयर किए जाने वाली फोटोज से साफ नज़र आ रही थी. अपनी बेटी को जन्म देने के कुछ समय पहले ब्रूना ने अपना बेबी बंप शो करते हुए फोटो शेयर की जिसमें वे काफी खुश नज़र आ रही थीं.

पति के साथ शेयर की फोटो…

ब्रूना ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना काफी ख्याल रखा और आने वाले सदस्य के बारे में पल-पल की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. साथ ही इन खबरों के बीच उन्होनें अपने पति की फोटो भी शेयर की. उनकी इन फोटोज देख ये कहना बिल्कुल गलत नही होगा कि वे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और ब्रूना और उनके पति के बीच काफी प्यार है.

ये भी पढ़ें- Nach Baliye 9: आखिर इस कंटेस्टेंट ने क्यों मारा एक्स को चांटा

 

View this post on Instagram

 

We 3 ❤️ . . #homeawayfromhome #goa #30weeks

A post shared by Bruna Abdullah (@brunaabdullah) on

शादी से पहले ही थीं प्रेग्नेंट…

बता दें, ब्रूना अब्दुल्लाह ने अपने पति ‘एलन फ्रेस’ के साथ इसी साल के मई महीने में शादी की थी जिससे ये पता चलता है कि ब्रूना शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. ब्रूना ने अक्षय कुमार और जौन अब्राहम के साथ फिल्म “देसी बौयज़” में एक आइटम सौंग परफोर्म किया था और उनहोनें “ग्रैंड मस्ती”, “मस्तीज़ादे”, “जय हो”, जैसी कई हिट फिल्में भी की हैं. साथ ही ब्रूना अब्दुल्लाह ने “खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9”, “नच बलिए सीज़न 6” जैसे रीएलिटी शो में भी भाग लिया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: नए टीजर में सलमान संग वर्कआउट करती नजर आईं टीवी की 

Written By: Karan Manchanda

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें