सवाल


मैं पिछले 2 वर्ष से एक युवक से प्यार करती हूं. वह मुझ से बार बार संबंध बनाने की मांग करता है. एकांत मिलने पर मुझे उकसाता भी है. मेरी जांघों, बांहों पर हाथ फेरता है और मुझे आलिंगनबद्ध करता है. मुझे भी ये सब अच्छा लगता है इसीलिए मैं उसे मना नहीं करती, लेकिन इस सब के बीच जब कभी मैं उस से शादी के लिए कहती हूं तो वह टालमटोल करने लगता है, क्या करूं?

जवाब
आप का प्रेमी आप के बजाय आप के शरीर से प्रेम करता है और शारीरिक सुख भोगना चाहता है. इसलिए पहले तो आप को चेतना होगा. भूल कर भी अपना शरीर उसे न सौंपें, क्योंकि उस के बाद हो सकता है वह आप की ओर देखे भी नहीं.

आप उसे आलिंगनबद्ध करने पर भी इसलिए नहीं रोकतीं कि ऐसा करना आप को भी अच्छा लगता है लेकिन यह बात आप के लिए नासूर बन सकती है. अत: जब भी वह आप के शरीर से छेड़छाड़ करे उसे कह दें कि ये सब बातें शादी के बाद ही अच्छी लगती हैं. अगर तुम्हें इस की चाहत है तो शादी कर लो.

यकीन मानिए इसी से उस के प्रेम की परख भी हो जाएगी और आप का बचाव भी. अगर वह आप से सही माने में प्रेम करता है तो अवश्य कोई कदम उठाइए वरना दूरी बना कर चलने में ही भलाई है.

ये भी पढ़ें...

प्यार एक गहरा और खुशनुमा एहसास है. जब किसी से प्यार होने लगता है तो हम शुरुआत में अकसर उस की सकारात्मक चीजें ही देखते हैं. उस समय हमें अपना अच्छाबुरा कुछ समझ नहीं आता और यही वह खुमारी होती है जब हम प्रेमी के प्यार के बदले में उस की हर जायजनाजायज मांग भी पूरी करने लगते हैं. लेकिन कुछ पल ठहर कर एक बार सोच लें कि कहीं आप प्रेमी को प्यार के बदले अपना शरीर तो नहीं सौंप रही हैं. अगर ऐसा है तो संभल जाइए, क्योंकि यह सही नहीं है. यह वक्त सिर्फ प्यार करने का है, सैक्स तो शादी के बाद भी हो सकता है. इस में आखिर इतना उतावलापन और जल्दबाजी क्यों?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...