कहा जाता है कि चिट्ठियां आधी मुलाकात होती हैं. लेकिन यह कथन उन चिट्ठियों पर ही लागू होता है, जो इंसानों के आपसी रिश्तों को जोड़ती हैं. लेकिन देशों के रिश्तों में जो चिट्ठियां लिखी जाती हैं या जो संदेश भेजे जाते हैं, वहां इंसानी रिश्तों जैसी गरमी की उम्मीद व्यर्थ है. वहां चिट्ठियां या संदेश अक्सर महज प्रोटोकॉल भर होते हैं, यानी ऐसी औपचारिकता, जिसे निभाया ही जाना था. ऐसी चीजों में बहुत ज्यादा अर्थ खोजा जाए, तो मामला अनर्थ की ओर ही बढ़ता है.

पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जो संदेश भेजा है, उसका सार इतना ही है. पड़ोसी देश में आए नए प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजना उनका कूटनीतिक दायित्व था, जिसे उन्होंने बदस्तूर निभाया भी. जाहिर है, ऐसे संदेश में दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की उम्मीद भी व्यक्त होनी ही थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि ‘भारत उम्मीद कर रहा है कि पाकिस्तान के साथ रचनात्मक और अर्थपूर्ण ढंग से बात आगे बढ़ेगी'. यह संदेश भेजते समय न तो प्रधानमंत्री मोदी और न ही विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को उम्मीद होगी कि इसे वार्ता का प्रस्ताव मान लिया जाएगा. लेकिन हुआ ऐसा ही.

न जाने किसी उत्साह में पाकिस्तान के नव-नियुक्त विदेश मंत्री शाह मुहम्मद कुरैशी ने इसे वार्ता का प्रस्ताव मान लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने मीडिया को भी बताया कि भारतीय प्रधानमंत्री ने वार्ता का प्रस्ताव भेजा है. कुरैशी का यह बयान हैरत में डालने वाला इसलिए भी था कि इमरान खान के लिए सियासत नई चीज हो सकती है, कुरैशी के लिए वह नई चीज नहीं है. और तो और, कुरैशी तीन साल के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...