समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर पार्टी के आगरा अधिवेशन में आने का न्यौता दिया है. माना जा रहा है कि मुलायम बेटे की अध्यक्षता में होने जा रहे पार्टी के अधिवेशन में शामिल हो सकते हैं.

तीन रोज पहले सार्वजनिक तौर पर पिता का आशीर्वाद मिलने के बाद अखिलेश मुलायम के आवास पहुंचे. पिता पुत्र के बीच करीब पौन घंटा बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने पार्टी के पांच अक्टूबर को आगरा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में आने को कहा है. मुलायम पार्टी के संरक्षक है. पिछले दिनों में उन्हें सपा के राज्य अधिवेशन में नहीं बुलाया गया था. हालांकि हाल ही में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम ने आगरा अधिवेशन में जाने से इंकार किया था.

मुलायम द्वारा नई पार्टी बनाने से इंकार करने से प्रसन्न अखिलेश ने ट्वीट कर मुलायम सिंह जिंदाबाद सपा जिंदाबाद का नारा दिया था. उत्साहित सपा मुखिया अखिलेश यादव अब नेताजी को अधिवेशन में लाकर पार्टी के भीतर अपने विरोधियों को सख्त संदेश देना चाहते हैं. अगर मुलायम अधिवेशन में शामिल होते हैं तो यह उनके छोटे भाई शिवपाल के लिए दूसरा बड़ा झटका होगा.

राज्य अधिवेशन में सपा ने मुलायम व शिवपाल दोनों को नहीं बुलाया था. इस कारण भी शिवपाल मुलायम को अपने साथ खड़ा जानकर खुद को मजबूत मान रहे थे. पर लोहिया ट्रस्ट में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम ने अखिलेश की आलोचना की थी लेकिन संदेश साफ दे दिया कि वह उन्हीं के साथ हैं. इसलिए पार्टी बनाने की शिवपाल की मांग को मानने से इंकार कर दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...