धर्मयुद्ध का बहाना जनता को बहकाने में सदा सफल रहा है. बचपन से ही जब धर्म एक व्यक्ति की जिंदगी की धुरी बन चुका हो तो ‘धर्म खतरे में है’ कह कर उसे कुछ भी काम करने को राजी किया जा सकता है. देश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी शासन स्तर पर और आर्थिक मामलों में कुछ अच्छा कर पाने में अपने को असफल महसूस कर रही है, इसलिए वह पाकिस्तान का नाम ले कर ‘धर्म खतरे में है’ का नारा लगाने में लग गई है. सर्जिकल स्ट्राइक डे मनाना उस की खिसियाहट का ही एक नमूना है.

पाकिस्तान क्या सर्जिकल स्ट्राइकों से डर चुका है और उस के हरे झंडे क्या सफेद हो गए हैं? क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री घुटनों के बल चल कर आते दिख रहे हैं? क्या पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया है? क्या पाकिस्तानी सैनिक भारतीय सर्जिकल स्ट्राइकों से डर कर छुट्टी पर चले गए हैं? सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेना देश के लिए महंगा पड़ेगा.

पाकिस्तान, जो कभी भारत का अभिन्न अंग था, आज भारत का शत्रु है पर घुसपैठ कर उस के कुछ जवानों को मार देने से दोनों के बीच की कटुता कम नहीं होगी, बल्कि और बढ़ेगी. 70 वर्षों का इतिहास गवाह है कि लगातार पाकिस्तान को शत्रु कहने से कोई लाभ नहीं हुआ. 1965 और 1971 की विजयों के बाद भी भारत पड़ोसी पाकिस्तान की सेना को निरुत्साहित नहीं कर पाया है.

सर्जिकल स्ट्राइक छोटे उद्देश्य के लिए की जाती है और आमनेसामने बैठी सभी सेनाएं ऐसा करती रहती हैं ताकि वे एकदूसरे के प्रति सतर्क रहें और चौकन्नी भी. इस का जय या पराजय से कोई संबंध नहीं. सर्जिकल स्ट्राइक सफल होना ऐसी शान की बात है जैसी माओवादियों का बस्तर में सुरक्षाबलों की गाडि़यों को बम से उड़ा देना. यह किसी समस्या का अंत नहीं है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...