EXCLUSIVE : पाकिस्तान की इस मौडल ने उतार फेंके अपने कपड़े, देखिए वीडियो

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

देश में बेरोजगारी बुरी तरह बढ़ रही है. मोदी सरकार ने करोड़ों नौकरियां देने का वादा किया था पर नौकरियां कैबिनैट के फैसलों से नहीं निकलतीं. नई नौकरियां तब निकलती हैं जब देश का वास्तविक आर्थिक विकास हो रहा हो. सरकार कछुए की चाल चल रही हो तो वह 6-7 प्रतिशत की वृद्धि से बढ़ रहे देश के लिए भी ठीक नहीं है.

बेरोजगारी का परिणाम है कि देश में इंजीनियरिंग कालेज खाली होने लगे हैं, क्योंकि मातापिता इतना पैसा नहीं खर्च कर सकते कि भारी फीस दे कर पढ़े बच्चे घर बैठे नजर आएं. सरकारी नौकरियों के लालच में युवा सालदरसाल बरबाद कर रहे हैं. पहले तो केवल मध्यवर्ग के युवा ही पढ़ कर नौकरियों के लिए आते थे पर अब पिछड़े व दलित वर्गों के ढेरों युवा भी नौकरियों की कतारों में खड़े हैं.

भीड़ इतनी अधिक हो गई है कि किसी भी सरकार के लिए यह वादा करना कठिन हो गया है कि वह नौकरी दिला देगी. कुछ राज्य सरकारें वादे निभाने के नाम पर बड़ेबड़े विज्ञापन छपवा रही हैं कि नौकरियां मिल रही हैं पर असल में ये बनावटी चुनावी वादे हैं, कुछ महीनों में इन की भी पोल खुल जाएगी.

बेरोजगारी के बढ़ने की एक वजह यह है कि हमारे युवा आलसी और निकम्मे होते जा रहे हैं. इंगलिश मीडियम स्कूल उन की पढ़ाईलिखाई की क्षमता छीन रहे हैं और मोबाइल संस्कृति उन्हें स्क्रीन में कैद कर पंगु बना रही है. कुछ करने की आदत कम हो रही है और निठल्लापन उन की नसों में घुस रहा है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...