अपने समय के मशहूर गायक व संगीतकार पंडित चतुर्भुज के बेटे विनोद राठौड़ ने बौलीवुड में बतौर पार्श्वगायक काफी बेहतरीन काम किया है. विनोद राठौड़ ने लता मंगेशकर, सुरेश वाड़ेकर, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, अनुराधा पौड़वाल, कविता कृष्णमूर्ति सहित कई दिग्गज गायकों के साथ तमाम गीत गाए हैं. उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ गायक का फिल्मफेअर सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इतना ही नही विनोद राठौड़ उन गायकों में से रहे हैं, जिनके लिए भाषा की कभी कोई बंदिश नहीं रही. वह हिंदी के अलावा उड़िया, मराठी, तेगलू, गुजराती,अंग्रेजी, पंजाबी, सिंधी, तमिल, कन्नड़, राजस्थानी व भोजपुरी के साथ साथ फारसी भाषा में भी गीत गाकर शोहरत बटोर चुके हैं.

पर विनोद राठौड़ लंबे समय से गायब थे. अब विनोद राठौड़ एक बार फिर सक्रिय हुए हैं. विनोद राठौड़, निर्माता पी अभय कुमार की, डी. के. बरनवाल के निर्देशन में बन रही हत्या व रहस्य प्रधान फिल्म‘‘वह कौन थी’’से पुनः वापसी कर रहे हैं. हाल ही में विनोद राठौड़ ने फिल्म ‘‘वह कौन थी’’ के लिए संगीतकार संजय राज के निर्देशन में मुंबई स्थित कुमार सानू के स्टूडियो में एक गाने की रिकार्डिंग की.

विनोद राठौड़ कहते हैं- ‘‘मैं कहीं गायब नहीं हुआ था. मैं सदैव बेहतरीन रचनात्मक काम करने में यकीन करता हूं. मैंने कभी भी भेड़चाल का हिस्सा बनने व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए काम नहीं किया. जब अच्छे गाने नहीं आ रहे थे, तो भी मैं संगीत की साधना में रत था. मेरे संगीत के शो लगातार हो रहे थे. अब एक अच्छा मौका मिला, तो मैंने ‘वह कौन थी’के लिए गाना गाया है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...