बौलीवुड में पिछले 18 वर्ष से कार्यरत अभिनेता यशपाल शर्मा ने सिनेमा को कभी भी भाषा की बंदिशों में बांधकर नहीं देखा. वह हिंदी के अलावा भारत की हर क्षेत्रीय भाषा की फिल्में करते रहे हैं. पिछले तीन वर्ष से वह हरियाणा में सिनेमा को विकसित करने के लिए जी जान से जुटे हए हैं. वह हर वर्ष हरियाणा में हरियाणा अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का भी आयोजन करवा रहे हैं.

इन दिनों वह हरियाणा के संत माने जाने वाले लक्ष्मीचंद पर बतौर निर्माता, निर्देशक व अभिनेता ‘‘दादा लक्ष्मी” नामक बायोपिक फिल्म बनाने में लगे हुए हैं. जिसे वह दो भागों में बना रहे हैं.यह हरियाणवी के अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार के लिए अंग्रेजी भाषा में भी होगी. हरियाणा के पंडित लक्ष्मीचंद एक फोक कलाकार है, जिन्हे सूरदास,कबीर व सेक्सपिअर सहित कई नाम दिए गए थे. 1903 में जन्में लक्ष्मीचंद का महज 42 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह कभी स्कूल नहीं गए थे. मगर वह फोक कलाकार, लेखक, गायक,निर्देषक सहित बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे.

प्रस्तुत है यशपाल शर्मा से हुई बातचीत के अंश

बतौर निर्देशक छोटी फिल्म की बजाय ‘‘दादा लक्ष्मी’’ जैसी बड़ी फिल्म से शुरूआत करने की कोई खास वजह?

मुझे आसान काम करना पसंद ही नही है. हमारा हरियाणा इस समय बहुत पिछड़ा हुआ है. आप भी जानते हैं कि तमिल,कन्नड़, तेलगू, पंजाबी, मराठी,गुजराती सिनेमा बहुत समृद्ध हो गया है. मराठी सिनेमा में तो क्रांति हो रही है.हरियाणवी सिनेमा को कोई जानता ही नहीं है.हरियाणवी सिनेमा के इतिहास में सिर्फ ‘लाड़ो’ व ‘पगड़ी’ सहित तीन फिल्में ऐसी रहीं,जिन्हें हम अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भेज सके. ‘चंद्रावल’ अच्छी फिल्म है. इसमें गाने हैं, फिल्म को सफलता भी मिली. मगर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भेजने योग्य नहीं है. तो मुझे तकलीफ हो रही थी. मैने पाया कि हरियाणवी सिनेमा को आगे लाने का कोई प्रयास नहीं कर रहा है. सुभाष घई भी हरियाणा को भूल गए. सतीष कौशिक ने भी हरियाणा के बारे में नही सोचा. स्व.ओमपुरी, संजय दत्त,रणदीप हुड्डा सहित हरियाणा के कितने लोग बौलीवुड में सफल हैं,पर हरियाणा को भूल गए. इसलिए मैंने सोचा कि हरियाणा के ही बड़े संत लक्ष्मीचंद पर बायोपिक फिल्म बनायी जाए. कठिन विषय है. इसमें जात पांत का भी मुद्दा भी है. यह फिल्म दो भागों में बनेगी. पहले भाग में बचपन से टीएजर की उम्र तक की कहानी होगी.जबकि दूसरे भाग में उसके बाद की कहानी होगी.दूसरे भाग में लक्ष्मीचंद जी का किरदार मैं स्वयं निभाने वाला हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...