एक्‍टर संजय दत्त इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हालांकि उनकी कोई फिल्‍म तो नहीं आ रही लेकिन फिर भी इन दिनों सबसे ज्‍यादा बाद संजय दत्त की ही हो रही है. दरअसल संजय दत्त की जिंदगी की कहानी को पर्दे पर उतारती फिल्‍म 'संजू' रिलीज हो चुकी है. इस फिल्‍म में संजय दत्त का किरदार रणबीर कपूर निभाने वाले हैं.

यूं तो इस फिल्‍म में संजय दत्त की जिंदगी के कई पहलू दिखाए जाएंगे, लेकिन इस फिल्‍म से पहले ही संजय ने अपनी जिंदगी के एक अहम हिस्‍से पर बात की है. संजय दत्त का कहना है कि जेल में बिताए समय ने उनका अंहकार तोड़ दिया और उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया.

संजय दत्त ने एक हिंदी न्यूज एजेंसी को दिए एक बयान में कहा, "मेरे कैद के दिन किसी रोलर कोस्टर की सवारी से कम नहीं रहे. अगर सकारात्मक पक्ष को देखें तो इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मुझे एक बेहतर व्यक्ति बनाया." उन्होंने कहा, "अपने परिवार और अपने चाहने वालों से अलग रहना एक चुनौती था.

entertainment

उन दिनों के दौरान मैंने अपने शरीर को अच्छे आकार में रखना सीखा. मैंने वजन और डंबल की जगह कचरे के डिब्बों और मिट्टी के घड़ों का प्रयोग किया. हम हर छह महीने में जेल के अंदर सांस्कृतिक समारोह किया करते थे, जहां मैंने उम्रकैद की सजा काट रहे लोगों को संवाद बोलना, गाना और नाचना सिखाया."

संजय ने कहा, "उस मुश्किल दौर में वे लोग मेरा परिवार बन गए थे और जब मैं हार मान लेता था तो वे मुझे प्रोत्साहित करते थे." उन्होंने कहा, "जेल में बिताए समय में मैंने बहुत कुछ सीखा. उसने मेरा अंहकार तोड़ दिया." जेल से छूटने के दिनों को याद करते हुए संजय ने कहा, "अंतिम फैसले के बाद जिस दिन से मैं जेल से छूटा, वह दिन मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...