कटप्‍पा ने बाहुबली को क्‍यों मारा? इस सवाल का जवाब लोगों को अब तक नहीं मिला है. हालांकि माना जा रहा है कि अब फिल्म का सेकंड पार्ट 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' रिलीज होने के बाद सभी को इसका जवाब मिल जाएगा. बता दें कि यह फिल्म 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हो रही है. वैसे अगर फिल्म की बात करें तो तो इसका बजट करीब 250 करोड़ रुपए है. फिल्म से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं जो लोग नहीं जानते. आज हम बता रहे हैं 'बाहुबली-2' के कुछ ऐसे ही इंटरेस्टिंग फैक्ट्स.

बाहुबली-2 के क्लाइमैक्स सीन को शूट करने में करीब 30 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. यह सीन 20 मिनट का है. फिल्म के फर्स्ट पार्ट में क्लाइमेक्स सीन को शूट करने की लागत करीब इससे आधी यानी (15 करोड़ रुपए) आई थी.

बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली के मुताबिक इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनेगा. हालांकि इसके बारे में अभी किसी भी तरह की डिटेल सामने नहीं आई है. राजामौली के मुताबिक मुझे लगता है कि फिल्म में क्लियरिटी देने के बजाय कन्फ्यूजन ज्यादा हो गया है. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. हालांकि इसके दो पार्ट में जो कहानी है, उसे अब नहीं खींचा जाएगा. बाहुबली-3 को नए सिरे से बनाया जाएगा. खासतौर पर इस फिल्म को देखकर लोगों को जो एक्सपीरियंस होगा, वो पहले कभी नहीं हुआ होगा.

फिल्म के सभी सेटेलाइट राइट्स करीब 78 करोड़ रुपए में बिके हैं. देशभर में यह फिल्म करीब 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. इसके हिंदी राइट्स करीब 120 करोड़ रुपए और विदेशी राइट्स 52 करोड़ रुपए में बिके हैं. सेटेलाइट और थिएट्रिकल राइट्स की वजह से यह फिल्म रिलीज से पहले ही 500 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...