‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’ और‘ ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न’ को मिली अपार सफलता के बाद फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के बारे में कहा जाने लगा था कि वह जिस फिल्म में भी हाथ डालते हैं, वह सोना बन जाती है. उसके बाद आनंद एल. राय ने ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘न्यूटन’ सहित कई सफल फिल्मों का सिर्फ निर्माण किया. अब वह शाहरुख खान के साथ बड़े बजट की अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘जीरो’ लेकर आए हैं. जिसमें शाहरुख खान ने मेरठ निवासी चार फुट छह इंच कद के बौने बउआ का किरदार निभाया है, जो कि मेरठ से अमरीका के नासा तक पहुंचकर अंतरिक्ष यात्री बनता है. पर ‘जीरो’ में आनंद एल राय असफल हो गए. इस फिल्म को लेकर आनंद एल राय को काफी उम्मीदें थी. उन्होने बड़े बड़े दावे कर रखे थे. फिल्म ‘जीरो’ को इस वर्ष की सफलतम फिल्म बनाने के लिए शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी व करण जोहर से बात कर फिल्म ‘सिंबा’ के प्रदर्शन की तारीख बदलवा कर 21 दिसंबर से 28 दिसंबर करवायी. इसके बावजूद फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर मुंह के बल गिरी.

अमूमन हर फिल्म के बौक्स आफिस की कमाई रविवार के दिन बढ़ जाती है, मगर ‘जीरो’ पहली फिल्म रही जिसकी कमाई शुक्रवार के मुकाबले रविवार को कम रही. शुक्रवार को ‘जीरो’ ने बाक्स आफिस पर 19 करोड़ 35 लाख पए कमाए थे, पर रविवार के दिन महज 18 करोड़ पच्चीस लाख रूपए ही कमा सकी. सोमवार को यह घटकर नौ करोड़ पचास लाख रूपए हो गयी, पर क्रिसमस की छुट्टी के चलते मंगलवार को यह फिल्म 11 करोड़ 75 लाख रूपए ही कमा सकी. जबकि आनंद एल राय और शाहरुख खान को पूरी उम्मीद थी कि कम से कम मंगलवार को क्रिसमस की छुट्टी के दिन उनकी फिल्म ‘जीरो’ बाक्स आफिस पर बीस करोड़ रूपए से अधिक कमाएगी. छठे दिन यानी कि बुधवार को इसकी कमाई साढ़े चार से पांच करोड़ के बीच ही रही. अफसोस की बात यह रही कि दो सौ करोड़ रूपए की लागत से बनी फिल्म ’जीरो’ छह दिन में लगभग 81 करोड़ रूपए (ज्ञातव्य है कि बाक्स आफिस की कमाई का चालिस प्रतिशत ही निर्माता को मिलता है. बाकी थिएटर के खर्च में कट जाता है) ही कमा सकी. यानी कि ‘जीरो’ को दर्शकों ने बुरी तरह से नकार दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...